Hindi Christian Movie | मेरी जवानी की यादें | Faith Testimony of a 20-Year-Old Christian Being Persecuted

13 नवम्बर, 2021

झाओ शिनलियांग ने बचपन से ही अपने माता-पिता के साथ परमेश्वर में विश्वास किया है। फिर मई 2014 में, जब वह सिर्फ 20 साल का था, पुलिस एक सभा से उसे गिरफ्तार कर लेती है, उसे मत परिवर्तन के लिए सुधार केंद्र ले जाया जाता है, जहां लोगों को शिक्षा के ज़रिये सुधारा जाता है। पुलिस उसे कलीसिया को धोखा देने को मजबूर करने की कोशिश में यातना के सभी तरीके आजमाती है, जिसमें जलती हुई सिगरेट से उसके निप्पल और शरीर के निचले हिस्से को जलाना, चार केतली खौलता पानी उसके पूरे शरीर और जननांगों पर उड़ेलना शामिल है, जिसकी वजह से उसके पूरे शरीर पर छोटे-बड़े फोड़े बन जाते हैं, चमड़ी पर खून से सने छालों को देख पाना भी मुनासिब नहीं। अपनी असहनीय पीड़ा में, झाओ शिनलियांग मौत की कामना करने लगता है, मगर परमेश्वर के वचनों के प्रबोधन और मार्गदर्शन से, उसका विश्वास वापस आता है और उसमें पीड़ा सहने की हिम्मत आ जाती है, वह हर हाल में परमेश्वर के लिए गवाही देने का मन बना लेता है। उसके शरीर के जख्म ठीक होने से पहले ही, मत परिवर्तन करने वाली टीचरें शिफ्ट में काम करते हुए, उसका मत परिवर्तन करने की लगातार कोशिशें करती हैं। इस बीच पुलिस उसे लगातार डराने और धमकाने की कोशिश करती है, ताकि उसे परमेश्वर को ठुकराकर धोखा देने के लिए मजबूर किया जा सके। चीनी कम्युनिस्ट पुलिस और मत परिवर्तन करने वाले प्रशिक्षकों के इस क्रूर उत्पीड़न का सामना करते हुए, क्या झाओ शिनलियांग अंत में गवाही देने में सफल होता है? जाने के लिए देखें, "मेरी जवानी की यादें"।

अधिक देखें

Hindi Christian Movie "जख़्म" | A Christian's Bloody, Heart-rending Persecution by the CCP

https://hi.godfootsteps.org/videos/branded-movie.html

2021 Hindi Christian Movie | "विकास" | A Christian's Testimony of Faith

https://hi.godfootsteps.org/videos/growth-movie.html

Hindi Christian Movie | इंतज़ार था जिन ख़ुशियों का | A True Christian Story (Hindi Dubbed) https://hi.godfootsteps.org/videos/a-happiness-long-awaited-movie.html

How to Welcome the Return of the Lord Jesus | Hindi Christian Movie "द्वार पर दस्तक" (Hindi Dubbed)

https://hi.godfootsteps.org/videos/knocking-at-the-door-movie.html

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें