Christian Dance | तुम हमेशा मेरे दिल में रहो | Praise Song
10 फ़रवरी, 2025
तुम वसंत और पतझड़ में मेरे साथ रहते हो,
सर्दी और गर्मी में मेरे साथ चलते हो।
तुम्हारा एकाकी मुखमंडल देखकर
मेरा दिल उदासी से भर जाता है।
मैंने कभी तुम्हारे एकाकीपन पर विचार नहीं किया,
न ही तुम्हारे दुख को सांत्वना दी।
अड़ियल होकर पश्चात्ताप न करने में,
मैं बार-बार तुम्हारे हृदय से निकले उपदेशों का सामना करता हूँ।
मैं हमेशा तुम्हें ठेस पहुँचाता हूँ और तुम्हें निराश करता हूँ
और तुम्हारी ताड़ना के बाद ही
मुझे थोड़ी सी जागरूकता मिलती है।
मैं तुम्हारे इतना करीब रहकर भी
तुम्हारा बोझ उठाने में असमर्थ हूँ;
कोई समझ न रखने वाला
तुम्हारे कष्ट के बारे में कैसे जान सकता है?
अपनी इच्छाओं के लिए, देह के लिए,
मैं सत्य, नैतिकता और न्याय भूल गया।
जब मैं दुख से अभिभूत हुआ हूँ मैंने तुम्हारा हृदय तोड़ा है।
तुम दुखी होते हो, फिर भी कोई इसे नहीं समझता।
भ्रष्टता के बीच दर्द में कराहते हुए
मैं लालची होकर तुमसे माँगें करता हूँ।
तुम्हारी कुछ चिंताएँ साझा करने के लिए
अंतरात्मा और समझ किसके पास है?
तुम्हारे अनमोल प्रेम और सच्ची भावना के साथ,
तुम्हारा दिल बेहद दयालु है।
तुमसे ज्यादा सुंदर कौन हो सकता है,
तुमसे ज्यादा सम्माननीय कौन हो सकता है?
मैं हमेशा तुम्हारी संगति में रहूँगा
और तुम्हारा साथ कभी नहीं छोडूँगा।
तुम्हारे चेहरे पर खुशी दिखे और तुम हमेशा मेरे दिल में रहो।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो