इंसान से परमेश्वर की अंतिम अपेक्षा है कि इंसान उसे जाने | Hindi Christian Song With Lyrics

09 अप्रैल, 2020

परमेश्वर के वचनों को जानने की रीति,

है उसे और उसके काम को जानना।

दर्शनों को जानना यानी देहधारी ईश्वर को,

उसकी मानवता, वचन और काम को जानना।

परमेश्वर के वचनों से, जानता है उसे इंसान।

ईश-वचनों से, उसकी इच्छा को समझे इंसान।

ईश-कार्य से, उसके स्वभाव को जाने इंसान।

ईश-कार्य से, उसके स्वरूप को जाने इंसान।

पूरा हो जाने पर काम परमेश्वर का,

परमेश्वर को जान लेना, अंतिम परिणाम है,

परमेश्वर की इंसान से अंतिम अपेक्षा है।

ये उसकी अंतिम गवाही के लिये है।

परमेश्वर के इस काम को करने की वजह है,

मुड़ जाए पूरी तरह उसकी ओर इंसान आख़िरकार।

ईश-आस्था है पहला कदम उसे जानने का।

शुरुआती आस्था बदले गहरी आस्था में—

ये रीति है परमेश्वर को जानने की,

उसके काम का अनुभव करने की।

अगर परमेश्वर में आस्था तुम्हारी सिर्फ़ विश्वास की है,

नहीं है आस्था उसे जानने की,

तो सच्चाई नहीं है तुम्हारी आस्था में;

बेशक तुम शुद्ध नहीं हो अपनी आस्था में।

पूरा हो जाने पर काम परमेश्वर का,

परमेश्वर को जान लेना, अंतिम परिणाम है,

परमेश्वर की इंसान से अंतिम अपेक्षा है।

ये उसकी अंतिम गवाही के लिये है।

परमेश्वर के इस काम को करने की वजह है,

मुड़ जाए पूरी तरह उसकी ओर इंसान आख़िरकार।

अगर परमेश्वर के काम का अनुभव लेते हुए,

परमेश्वर को इंसान धीरे-धीरे जान जाता है,

तो स्वभाव भी फिर उसका धीरे-धीरे बदलता है,

आस्था भी उसकी ज़्यादा सच्ची हो जाती है।

ईश्वर के प्रति आस्था में सफल होकर,

उसे पूरी तरह पा चुका होगा इंसान।

बड़ी मुश्किलों से फिर देहधारण किया परमेश्वर ने,

ताकि जान सके, देख सके परमेश्वर को इंसान।

पूरा हो जाने पर काम परमेश्वर का,

परमेश्वर को जान लेना, अंतिम परिणाम है,

परमेश्वर की इंसान से अंतिम अपेक्षा है।

ये उसकी अंतिम गवाही के लिये है।

परमेश्वर के इस काम को करने की वजह है,

मुड़ जाए पूरी तरह उसकी ओर इंसान आख़िरकार।

परमेश्वर को जानकर ही उसे प्रेम कर सकता है इंसान।

और प्रेम करने के लिये, परमेश्वर को जाने इंसान।

कैसे भी खोजे, परमेश्वर को अवश्य जाने इंसान।

यही तरीका है ईश-इच्छा को पूरा करने का।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

Christian Song | सर्वशक्तिमान परमेश्वर धार्मिकता के सूर्य के समान प्रकट होता है (Hindi Subtitles)

https://hi.godfootsteps.org/videos/Almighty-God-as-sun-of-righteousness-mv.html

Hindi Christian Song | इंसान की राहें तय कर दी हैं परमेश्वर ने | Male Solo Music Video

https://youtu.be/ga8x_3RPPXk

Hindi Christian Devotional Song | परमेश्वर के लिये प्रेम-गीत सदा गाते रहेंगे हम (Music Video)

https://hi.godfootsteps.org/videos/singing-songs-of-love-for-God-mv.html

Hindi Christian Worship Song | भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन

https://hi.godfootsteps.org/videos/praising-God-to-the-fullest-mv.html

Hindi Christian Worship Song | कितना अहम है प्यार परमेश्वर का इंसान के लिये

https://hi.godfootsteps.org/videos/how-important-God-s-love-for-man-mv.html

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें