Christian Dance | राज्य के नज़ारे लगते हैं नये सदा | Praise Song
26 जून, 2024
1
पूरब से चमकती है सुबह की लाली;
लौट आया है उद्धारकर्ता मानवजाति के बीच।
हो गया है राज्य के जीवन का प्रारंभ,
और सभी चीजों में जीवन की एक नई चिंगारी है।
आ गया है सवेरा; हमारी नज़रों के सामने है रोशनी।
साकार हुई हैं उम्मीदें हज़ारों सालों की।
वे सभी दर्दनाक दिन और रातें,
सूनेपन के वो साल, अब नहीं हैं हमारे साथ।
2
फूल खिलकर बिखेरते हैं अपनी खुशबू, और चक्रवाक गाते हैं।
परमेश्वर के जन
मानव-पुत्र के आगमन का प्रचार करते और गवाही देते हैं,
सभी अपनी भावनाएँ जाहिर करते हैं,
प्रार्थना करो सच्चे मन से! गाओ ऊँचे सुर में!
गिर जाओ सिंहासन के आगे। गुणगान करो परमेश्वर का!
सुदूर देश के भाई, और दुनिया भर की बहनो,
आओ उत्सव मनाएं।
3
सर्वशक्तिमान परमेश्वर, अंत के दिनों के मसीह ने
प्रकट हुआ है देह में, मानवजाति के बीच अपना कार्य करने को।
इंसान का न्याय करने के लिये सत्य व्यक्त करता है वो,
शुद्ध और पूर्ण करते हैं उसके वचन एक जन-समूह को।
परमेश्वर के वचन पोषण देते हैं हमारे दिलों को,
उन वचनों को खाना-पीना हमारे जीवन को पोषण देता है।
तुम ईमानदारी से खुद को समर्पित करते हो,
और मैं अपनी सारी शक्ति लगा देता हूँ,
एक मन और हृदय के साथ हम परमेश्वर से प्रेम करते हैं।
4
राज्य के युग के जीवन में प्रवेश की लालसा कौन नहीं करेगा?
कौन नहीं तरसेगा इसके लिए?
न्याय के जरिए शुद्ध हो गयी है हमारी भ्रष्टता;
आभारी हैं हम परमेश्वर के, करते हैं उसका गुणगान।
अधिकार और सामर्थ्य से युक्त परमेश्वर के वचनों ने
शैतान पर विजय पाने में हमारी अगुआई की है।
परमेश्वर के सभी जन वफादारी से अपना कर्तव्य निभा रहे हैं,
परमेश्वर के इरादे पूरे करने को।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो