Hindi Christian Testimony Video, एपिसोड 625: अपने कर्तव्य में सही इरादे रखना अत्यंत महत्वपूर्ण है
19 जनवरी, 2026
पर्यवेक्षक बनने के बाद, उसने देखा कि काम का बोझ बहुत ज्यादा है और इसमें बहुत समय और मेहनत लगेगी, इसलिए वह अपनी देह के बारे में सोचने लगी और कोई आसान कर्तव्य करना चाहती थी। नतीजतन, वह जानबूझकर अपने कर्तव्य में ढिलाई बरतने लगी और अयोग्य होने का नाटक करने लगी, इस उम्मीद में कि वह आसानी से इस्तीफा दे देगी। इसकी वजह से काम में देरी हो गई और तभी उसे पछतावा हुआ। सत्य की खोज और आत्म-चिंतन के माध्यम से, उसने आसान काम चुनने और जानबूझकर अपने कर्तव्य से जी चुराने की प्रकृति और परिणामों को समझा। तब जाकर वह सही इरादे रख सकी और व्यावहारिक तरीके से अपना कर्तव्य निभा सकी।
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो