Hindi Christian Testimony Video | अब मैं बेतहाशा रुतबे के पीछे नहीं भागती
06 अप्रैल, 2025
मुख्य किरदार दृढ इच्छाशक्ति वाली महिला है; सत्रह-अठारह साल की उम्र में ही उसमें अधिकारी या काडर प्रमुख बनने की महत्वाकांक्षा थी। परमेश्वर में विश्वास करने के बाद, उसने त्याग करते हुए खुद को खपाया और वरिष्ठ अगुआ बनना चाहा; और दूसरों का सहयोग और प्रशंसा पानी चाही। लेकिन, वरिष्ठ अगुआ चुने जाने में बार-बार विफल रहने से उसे असहनीय पीड़ा हुई। नाकामियों और विफलताओं के बीच उसने कैसे सत्य खोजा और कैसे रुतबे की अपनी चाह को त्याग सकी?
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो