Hindi Christian Testimony | अब मैं दूसरों से होड़ नहीं लगाता | 2026 प्रशंसा की आवाजें
18 जनवरी, 2026
वह एक निर्णायक समूह का अगुआ था। लेकिन जब उसका सामना ऐसे भाई-बहनों से हुआ जो सत्य पर ज्यादा स्पष्टता से संगति करते थे और अपने कर्तव्यों में ज्यादा प्रभावी थे, तो उसे ईर्ष्या होने लगी और वह हमेशा उनसे होड़ करने के लिए उतावला रहता था। इससे न केवल उसका अपना जीवन दयनीय हो गया, बल्कि कलीसिया का काम भी प्रभावित हुआ। परमेश्वर के वचन खाकर और पीकर उसे अपने भ्रष्ट स्वभाव के बारे में क्या समझ आई? और वह कैसे बदल पाया?
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो