Hindi Christian Testimony Video | मैंने अपने कर्तव्य से सही से पेश आना सीख लिया
31 दिसम्बर, 2025
बचपन से ही उसने देखा कि उसकी माँ घर के कामों के लिए जिम्मेदार थी, पिता पैसे कमाने के लिए जिम्मेदार था और उसके रिश्तेदार और पड़ोसी भी "पुरुषों को घर के बाहर काम करना चाहिए और महिलाओं को घर का काम सँभालना चाहिए" के ढर्रे पर चलते थे। इसलिए वह मानता था कि घर का काम करना स्त्रीत्व की निशानी है। परमेश्वर को पाने के बाद, कलीसिया ने उसके लिए मेजबानी का कर्तव्य करने की व्यवस्था की। उसने सोचा कि मेजबानी का कर्तव्य महिलाओं के लिए है और एक वयस्क पुरुष का रसोई में काम करना शर्मनाक है। उसे घुटन और दमन महसूस हुआ और वह बस अनमने ढंग से अपना कर्तव्य निभाता रहा। परमेश्वर के वचन पढ़ने के बाद ही उसे अपने कर्तव्यों का असली महत्व समझ में आया और आखिरकार उसे मुक्ति का एहसास हुआ और वह लगन से अपना मेजबानी का कर्तव्य निभाने में खुद को समर्पित करने लगा।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो