2021 Hindi Christian Testimony Video | आखिरकार मैं अपने बारे में सच जान पायी
26 जुलाई, 2021
वह ईसाई है और एक सरल महिला है। वह कठिन समय से गुज़र रहे किसी भी व्यक्ति की मदद करने को उत्सुक रहती है। उसे लगता है कि वह एक अच्छी महिला है। लेकिन, एक और बहन के शब्द और कार्य उसके अभिमान को आहत कर देते हैं, जिससे उसके मन में उस बहन के प्रति दुर्भावना पैदा हो जाती है। जब भी मौक़ा मिलता है, वह उस बहन का विरोध करती है। फिर परमेश्वर के वचनों के न्याय और प्रकटीकरण के ज़रिये वह अपने स्वार्थी और कपटी शैतानी भ्रष्ट स्वभाव के बारे में थोड़ा कुछ समझ पाती है। वह बहुत ज़्यादा खेद और आत्म-निंदा से भर कर वह अपने आपसे घृणा करने लगती है। उसे इस बात का भी एहसास हो जाता है कि दिखावे का थोड़ा सा अच्छा व्यवहार, कोई स्वभाव परिवर्तन नहीं होता । केवल परमेश्वर के वचनों के न्याय के अनुभव से ही वह वास्तव में स्वयं को जान पाती है और प्रायश्चित और रूपांतर हासिल कर पाती है।
परमेश्वर की ओर से एक आशीर्वाद—पाप से बचने और बिना आंसू और दर्द के एक सुंदर जीवन जीने का मौका पाने के लिए प्रभु की वापसी का स्वागत करना। क्या आप अपने परिवार के साथ यह आशीर्वाद प्राप्त करना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो