Hindi Christian Song | जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए | How Christians Get Closer to God

22 नवम्बर, 2017

जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए

जब तुम जानते नहीं परमेश्वर को और उसके स्वभाव को,

तुम्हारे हृदय खुल नहीं सकते सचमुच, परमेश्वर के लिए।

जब समझ लेते हो तुम सब परमेश्वर को, तुम समझ पाओगे क्या है हृदय में उसके,

ले पाते हो आनंद जो है उसके भीतर, अपने पूरे विश्वास और ध्यान से।

जब तुम लेते हो आनंद जो है उसके भीतर का, थोड़ा-थोड़ा कर के, एक-एक दिन कर के,

जब तुम लेते हो आनंद जो है उसके भीतर का,

तुम्हारा हृदय खुल जाएगा परमेश्वर के लिए।

जब तुम्हारा हृदय सचमुच खुलता है, जब तुम्हारा हृदय सचमुच खुलता है,

तुम्हें होगी घृणा,

आएगी शर्म तुम्हें अपने अत्यधिक और स्वार्थी अनुरोधों पर।

जब तुम्हारा हृदय सचमुच खुलता है, जब तुम्हारा हृदय सचमुच खुलता है,

तो परमेश्वर के हृदय में दिखेगी एक अनंत दुनिया,

अनकही आश्चर्य की दुनिया में खुद को पाओगे।

ख़त्म होता है अंधकार, बुराई, और झूठ,

जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए।

सिर्फ़ सच्चाई, सिर्फ़ विश्वास, सिर्फ़ रोशनी, सिर्फ़ न्याय,

जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए।

वो है प्रेम, वो है दयालु, अनंत करूणा से भरपूर।

महसूस करोगे तुम सिर्फ़ सुख, जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए।

उसकी समझ और शक्ति, उसके अधिकार और प्रेम से, भर जाती है ये दुनिया।

देखोगे तुम परमेश्वर का स्वरूप क्या है,

क्या दे उसे ख़ुशी, क्या तोड़े उसका दिल,

क्या करता है उसे दुखी और क्रोधित, देख पाता है हर एक,

जब तुम खोलते हो अपना हृदय परमेश्वर के लिए,

और अंदर आने की देते हो इजाज़त।

"वचन देह में प्रकट होता है" से

अनुशंसित: परमेश्वर के वचनों का एक भजन | राजा की तरह हमारा परमेश्वर करता है राज| Hindi Christian Song

https://hi.godfootsteps.org/videos/our-god-reigns-as-king.html

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

Email:contact.hi@kingdomsalvat

विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।

इस वीडियो की कुछ सामग्री इसमें से है:Wow!視覺特效Show一手!影片素材上傳區!

https://www.youtube.com/channel/UCo2WsnnMMdo4x9FqETfHJ3g

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें