Hindi Christian Song | "कैनान की धरती पर खुशियाँ"
04 जून, 2017
मैं ईश्वर के परिवार में लौट आया, जोश और खुशियों से भरकर।
नाज़ है सच्चे प्रभु जाना तुझे, दिल अपना मैंने किया तुझे अर्पण।
आंसुओ की घाटी से गुज़रा मगर, देखा है मैंने प्रेम प्रभु का।
दिन-ब दिन बढ़ता प्रभु में प्रेम मेरा, है प्रभु मेरी खुशियों का खज़ाना।
उसकी सुंदरता पे मोहित मेरा दिल, खो गया है बस प्रभु के प्रेम में।
कितना भी चाहूँ प्रेम पूरा ना होगा, प्रभु महिमा के गीत दिल में मेरे।
उसकी सुंदरता पे मोहित मेरा दिल, खो गया है बस प्रभु के प्रेम में।
कितना भी चाहूँ प्रेम पूरा ना होगा, प्रभु महिमा के गीत दिल में मेरे।
कनान की पावन धरती पर, सब निर्मल है सब अभिनव है।
सर्वशक्तिमान ईश्वर आवाज़ दे रहा है, इस नए युग की।
उसके वचनों में है मिलती नयी राह, चलना जिस पर चाहिए हम सब को।
स्वर्ग का सपना बना सच्चाई अब, ना कोई खोज हमको।
है रूबरू प्रभु से मिलता, वचनों में ही, उसकी इच्छा को पहचानना।
प्रभु की निष्ठा, धर्मिता, स्वभाव, इतना प्यारा है ना कर सकें बयां।
कितना सुन्दर प्रियतम मेरा, उसकी शोभा दिलों को हर ले।
खींचे यूँ उसकी हमको सुगंध, उस से दूर जाने ना दे।
आकाश के तारे मुझे देख मुस्कुराते, सूरज भी मुझे देख झूमता।
बढ़ता है धूप और बरसात संग, फल जीवन का पकता रहता।
परमेश्वर के मधुर वचन, हमें भर देते मधु-उत्सव से।
परमेश्वर की पूर्ण व्यवस्था देती है संतोष हमें।
है कनान की धरती ही, प्रभु के वचनों का संसार।
देता है हमको प्रेम उसका, और ख़ुशियां अपार।
बहती यहाँ फलो की खुशबु
अगर गुजारो तुम कुछ दिन यहाँ पे, प्यारा ना इस से कुछ भी लगे।
तुम चाहोगे ना जाना यहां से।
दी सी चमके रौशनी, खुशियों से भर गयी ज़िन्दगी।
प्रिय तुम मेरे दिल में बसे। तुम्हारी सुंदरता है शब्दों से परे।
झूम कर नाचे दिल मेरा प्रेम में तेरे खोया सा
मेरे दिल में ही सदा तेरा ठिकाना, मैं रहूँगा संग जीवन भर तेरे।
हर दिन हर पल चाहतें तेरी, मेरे दिल को खुशियों से भरे।
ईश्वर तुझे चाहूँ दिल से प्रेम सारा मेरा अर्पण तुझे।
हर दिन हर पल चाहतें तेरी, मेरे दिल को खुशियों से भरे।
ईश्वर तुझे चाहूँ दिल से प्रेम सारा मेरा अर्पण तुझे।
मैं ईश्वर के परिवार में लौट आया, जोश और खुशियों से भरकर।
नाज़ है सच्चे प्रभु जाना तुझे, दिल अपना मैंने किया तुझे अर्पण।
मेमने का अनुसरण करें और नए गीतों को गाएं
अनुशंसित:Hindi Christian Worship Songs | अनुभव वीडियो“सारी दुनिया तेरी रोशनी की पनाह में आती”
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
Email:contact.hi@kingdomsalvat
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो