Christian Testimony Video | स्वार्थ का हल कैसे करें
08 अक्टूबर, 2020
कलीसिया में अपना कर्तव्य निभाते हुए, मुख्य किरदार को पता चलता है कि टीम की अगुआ, बहन चेन, कलीसिया के काम की ज़िम्मेदारी नहीं लेती है। इससे सुसमाचार फैलाने के उनके काम में बाधा आती है। मुख्य किरदार कलीसिया के अगुआ से शिकायत करना चाहती है, लेकिन वह डरती है कि बहन चेन नाराज़ होकर उसके लिए मुश्किल खड़ी कर सकती है, उसे चिंता है कि अन्य भाई-बहन उसे अभिमानी और दंभी समझेंगे और सोचेंगे कि उस पर बहन चेन की समस्याओं को उजागर करने का जुनून सवार हो गया है। वह बात को टालती रहती है, अपने हितों की रक्षा के लिए शिकायत करने की हिम्मत नहीं जुटा पाती है, लेकिन इसकी वजह से वह असमंजस और पीड़ा में रहती है, इससे कलीसिया के काम में रुकावट आती है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों के न्याय और ताड़ना से गुज़रकर वह अपनी स्वार्थी, नीच प्रकृति की कुछ समझ हासिल करती है, उसे "स्वर्ग उन लोगों को नष्ट कर देता है जो स्वयं के लिए नहीं हैं" जैसे जीने के शैतानी फ़लसफ़ों के बारे में समझ होती है। आखिर में, क्या वह सत्य के सिद्धांतों को बरकरार रख पाती है और इस बहन की शिकायत कर पाती है? वह इस अनुभव से क्या सीखती है?
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो