Christian Dance | परमेश्वर में विश्वास करना वाकई आनंददायक है | Praise Song
24 फ़रवरी, 2025
हम एक समय में एक विकृत और पतनशील पीढ़ी थे,
एक ऐसी पीढ़ी जिसने माता-पिता को सिरदर्द दिया
और शिक्षकों को निराश किया।
अब हम परमेश्वर में विश्वास करते हैं
और परमेश्वर का अनुसरण करते हैं
और जीवन में सही रास्ते पर चल पड़े हैं।
हम सत्य समझते हैं
और अपने कर्तव्य अच्छे से पूरे करते हैं, चमकते हुए;
हम नए लोगों की एक पीढ़ी बन गए हैं
जिन्हें परमेश्वर का प्रेम और आशीष प्राप्त है।
1
हमने प्रवृत्तियों के पीछे भागने के उन्माद को अलविदा कह दिया है
और नाइट क्लबों के शोरगुल से दूर रहते हैं।
अब हमें न तो झूठे अभिमान की परवाह है,
न ही दैहिक सुखों के लिए होड़ करने की।
अब हम पैसे, प्रसिद्धि और लाभ के लालची नहीं हैं
या ऑनलाइन गेम के आदी नहीं हैं।
बेतुके रोमांस के पीछे अब भागते नहीं हैं हम,
न हम हठीले और आवारा हैं।
सुनी है परमेश्वर की वाणी हमने,
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के सामने लौट आए हैं हम।
परमेश्वर के वचनों ने साफ कर दिया है मन और नजर हमारी
और अच्छे-बुरे, सही-गलत के बीच
अंतर करना सीख लिया है हमने।
परमेश्वर के वचनों ने शुद्ध कर दिया है हमें,
बुरे रुझानों की भ्रष्टता से दूर कर दिया है हमें।
परमेश्वर के द्वारा व्यक्त सत्य स्वीकार कर लिया है हमने,
जीवन के सही रास्ते पर कदम रख दिए हैं हमने।
2
मैं हर दिन परमेश्वर के वचन पढ़ता हूँ
और सत्य के बारे में संगति करता हूँ,
कलीसियाई जीवन में रहता हूँ।
परमेश्वर के वचनों का न्याय, ताड़ना और काट-छाँट
मेरी प्रगति में मेरे साथ चलते हैं।
भले ही मैंने आँसू बहाए हैं, दुख महसूस किया है,
असफल हुआ हूँ और गिरा हूँ,
परमेश्वर के वचनों ने तुरंत मुझे प्रबुद्ध और रोशन किया है
और मैंने सत्य समझा है और मुक्त हो गया हूँ।
भाई-बहन एक साथ सभा करते हैं
और परमेश्वर की स्तुति में गाते और नाचते हैं।
परमेश्वर के सामने रहते हुए और परमेश्वर से मन की बात करते हुए
मेरा दिल खुशी और मिठास से भर जाता है।
एक ईमानदार व्यक्ति बनने की कोशिश करता हूँ
जो परमेश्वर को प्रसन्न करता है,
मैं निर्दोष, जीवंत और चिंतामुक्त हूँ।
एक मन से परमेश्वर की घोषणा और गवाही देते हुए
हमारे दिल खुश और मुक्त हैं।
हमने परमेश्वर को रूबरू देखा है
और उसके सच्चे प्रेम का अनुभव किया है।
हमने समझा है कि परमेश्वर के वचनों का सत्य कितना कीमती है;
हमारे जीवन का एक नया उद्देश्य है।
धन्यवाद सर्वशक्तिमान परमेश्वर का,
जिसने दिया है सत्य, मार्ग और जीवन हमें।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने हमें बचाया है;
हम युवा पीढ़ी सदैव परमेश्वर की स्तुति करेंगे!
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो