Christian Dance Video | पूरब की ओर लाया है परमेश्वर अपनी महिमा

09 जनवरी, 2018

पूरब की ओर लाया है परमेश्वर अपनी महिमा

इस्राएल को दी अपनी महिमा परमेश्वर ने, फिर हटा ली महिमा उसने वहां से,

ले आया इस्राएलियों को, सभी इंसानों को पूरब में।

परमेश्वर ले आया है उन्हें रोशनी की ओर

ताकि वे फिर एक हो सकें, जुड़ सकें रोशनी से,

न करनी पड़े तलाश रोशनी की।

जिन्हें है तलाश, वो फिर से देख सकेंगे रोशनी परमेश्वर की कृपा से,

और उसकी महिमा जो थी कभी इस्राएल में,

देखो परमेश्वर आया है होकर सवार सफ़ेद बादलों पर इंसानों के बीच,

देखो सफ़ेद बादल, देखो फल-कुंज,

देखो इस्राएल का यहोवा परमेश्वर,

देखो यहूदियों का मालिक, देखो मसीहा जिसकी हसरत थी,

देखो उसका पूर्ण प्रकटन युगों तक जिसे सताया शासकों ने,

देखो यहूदियों का मालिक, देखो मसीहा जिसकी हसरत थी,

देखो उसका पूर्ण प्रकटन युगों तक जिसे सताया शासकों ने।

काम परमेश्वर पूरे जगत का करेगा, और काम वो महान करेगा,

दिखाएगा अपनी सारी महिमा, सारे कर्म इंसान को, अंत के दिनों में।

परमेश्वर दिखाएगा अपनी महिमा का पूरा रूप उन्हें,

जिन्होंने इंतज़ार किया है उसका बरसों-बरस,

जिन्होंने ख़्वाहिश की है आएगा वो होकर बादलों पर सवार,

इस्राएल को जिसने हसरत की है वो आए फिर एक बार,

उन तमाम इंसानों को जो सताते हैं परमेश्वर को।

तो जान जाएंगे सभी, बहुत पहले हटा ली है परमेश्वर ने महिमा अपनी,

और ले आया है इसे पूरब में।

ये यहूदिया में नहीं है, चूँकि अंत के दिनों का आगमन हो चुका है।

—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य

इस वीडियो की कुछ सामग्री इसमें से है:

Hawk Sound ( http://www.orangefreesounds.com/hawk-sound/ ) by thecluegeek /CC BY 3.0 ( https://creativecommons.org/licenses/by/3.0/ )

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें