विश्वास की वजह से ही तुमने पाया इतना कुछ | Hindi Christian Song With Lyrics
21 मई, 2020
न्याय की इस प्रक्रिया में ही
तुम परमेश्वर की सृष्टि की अंतिम मंज़िल देखते हो,
सृष्टिकर्ता से प्रेम करना है ये देखते हो।
जीत के कार्य में ही
तुम समझते हो इंसान के जीवन को पूरी तरह,
तुम देखते हो परमेश्वर के हाथ को।
जीत के इस कार्य में ही
तुम समझते हो इंसान शब्द के असली मायने,
तुम पाते हो इंसानी जीवन की सही राह,
तुम देखते हो परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव।
जीत के इस कार्य में ही
तुम देखते हो परमेश्वर का सुंदर महिमामय चेहरा,
जानते हो इंसान की उत्पति के बारे में,
समझते हो इंसान का अजर अमर इतिहास।
आस्था शब्द की वजह से
किया जाता है तुम्हारा न्याय, पाते हो बहुत शाप तुम,
लेकिन तुम्हारे पास है सच्चा विश्वास
और सबसे सच्ची, असली और बहुमूल्य चीज़।
सच्चा विश्वास, सच्चा विश्वास, विश्वास की वजह से।
जीत के इस कार्य में ही
तुम जान पाते हो मनुष्य जाति के पूर्वजों
और मनुष्य जाति के भ्रष्टाचार के उद्गम को,
पाते हो वे आशीष, दुर्भाग्य जिसके हो तुम लायक।
जीत के इस कार्य में ही
तुम पाते हो आनंद और आराम के साथ-साथ
अनंत ताड़ना, अनुशासन और
मनुष्य जाति के लिए सृष्टिकर्त्ता की फटकार।
आस्था शब्द की वजह से
किया जाता है तुम्हारा न्याय, पाते हो बहुत शाप तुम,
लेकिन तुम्हारे पास है सच्चा विश्वास
और सबसे सच्ची, असली और बहुमूल्य चीज़।
सच्चा विश्वास, सच्चा विश्वास, विश्वास की वजह से।
क्या यह सब तुम्हारे थोड़े-से विश्वास की वजह से नहीं?
इन चीज़ों को प्राप्त करने के बाद क्या तुम्हारा विश्वास बढ़ा नहीं?
क्या तुमने पाया नहीं बहुत कुछ?
विश्वास की वजह से, विश्वास की वजह से।
विश्वास की वजह से, विश्वास की वजह से।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
ईश्वर से प्रेम करने के लिए उसकी मनोहरता का अनुभव करो | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/experience-God-s-loveliness-lrc.html
2020 Hindi Christian Song | परमेश्वर में विश्वास करना लेकिन उसे प्रेम नहीं करना एक व्यर्थ जीवन है
https://hi.godfootsteps.org/videos/not-love-God-is-a-vain-life-lrc.html
परमेश्वर के साथ सामान्य रिश्ता कैसे स्थापित करें | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/establish-normal-relations-with-God-lrc.html
स्वभाव में बदलाव है मुख्यत: प्रकृति में बदलाव | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/changes-disposition-changes-nature-lrc.html
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो