Christian Dance | परमेश्वर के लिए हमेशा स्तुति के गीत गाते रहो | Praise Song

21 फ़रवरी, 2025

1

अंत के दिनों का मनुष्य का पुत्र प्रकट हुआ है चीन में

और व्यक्त करता है सत्य मानवजाति को बचाने के लिए।

हमें सुनते हैं उसकी वाणी

और उठाए जाते हैं उसके सिंहासन के सामने।

कभी सपनों में भी नहीं सोचा है कि हम होंगे रूबरू परमेश्वर के।

लालसा के कई वर्ष साकार हुए हैं,

देखते हैं हम छुटकारा दिलाने वाले का प्रकटन।

सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन दिखाते हैं उसकी सर्वशक्तिमत्ता

और जीते हैं दिल अनगिनत लोगों के।

परमेश्वर के चुने हुए लोग उसके सिंहासन के सामने इकट्ठे होते हैं,

उसके वचन उनकी चरवाही करते, उन्हें सींचते हैं।

परमेश्वर के सभी वचन हैं सत्य,

जो देते हैं इंसान को अनंत जीवन का मार्ग।

हम अंत के दिनों का परमेश्वर का उद्धार पाते हैं

और हमेशा परमेश्वर की स्तुति के गीत गाते हैं हम।

2

रोज परमेश्वर के वचन खाते और पीते

और उन पर संगति करते हैं हम

और परमेश्वर का न्याय और शुद्धिकरण स्वीकारते हैं हम।

परमेश्वर द्वारा प्रबुद्ध होकर खुद को जानते हैं हम

और अपनी शैतानी प्रकृति की असलियत समझते हैं हम।

अहंकार, आत्मतुष्टता और कपट से भरे हुए हैं हम।

अपने पश्चात्ताप और अपराध बोध में

परमेश्वर के सामने गिर जाते हैं हम।

सत्य का अभ्यास करते और सच्चा पश्चात्ताप पाते हैं हम

हमारा जीवन स्वभाव धीरे-धीरे बदलता है।

परमेश्वर के न्याय के माध्यम से सत्य समझते हैं हम

और परमेश्वर की पवित्रता और धार्मिकता देखते हैं हम।

परमेश्वर की बुद्धि और सर्वशक्तिमत्ता को समझते हैं हम

और उससे ज्यादा

उसकी दयालुता और सुंदरता महसूस करते हैं हम।

हमारे भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध हो जाते,

हम परमेश्वर को प्रसन्न करने वाले लोग बन जाते हैं।

परमेश्वर के सारे प्रेम का आनंद लेते हैं हम

और हमेशा परमेश्वर की स्तुति के गीत गाते हैं हम।

3

परमेश्वर के घर में न्याय शुरू हो गया है

और उसके लोगों की भ्रष्टता शुद्ध हो गई है।

परीक्षणों और क्लेशों के बीच अपने कर्तव्य अच्छे से करते हैं हम,

देते हैं परमेश्वर के लिए जबर्दस्त गवाही हम।

परमेश्वर ने विजेताओं का एक समूह बना दिया है

और पूरी तरह से शर्मिंदा और पराजित हो गया है शैतान।

परमेश्वर ने शैतान को हराया है और महिमा पाई है

अपनी सर्वशक्तिमत्ता और बुद्धि को प्रकट किया है।

राज्य प्रकट हुआ है अपूर्व वैभव में

परमेश्वर का महान काम पूर्णतः पूरा हो गया है

परमेश्वर की धार्मिकता स्तुति के योग्य है।

और उसका पवित्र नाम पृथ्वी पर घोषित किया जाता है।

परमेश्वर का राज्य पृथ्वी पर प्रकट हुआ है

और उसके लोग नृत्य करते हैं और नए गीत गाते हैं।

सभी राष्ट्र, सभी लोग परमेश्वर की स्तुति करते हैं

और हमेशा परमेश्वर की स्तुति के गीत गाते हैं हम।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें