English Christian Song | इंसान के जीवन के लिए, ईश्वर हर दुख सहता है (A Cappella)
24 फ़रवरी, 2021
किसी ने कभी भी मनुष्य के जीवन की उत्पत्ति और
निरंतरता को नियंत्रित करने वाले रहस्यों पर गौर नहीं किया।
केवल परमेश्वर, जो इस सब को समझता है, चुपचाप उस
ठेस और आघात को सहन करता है जो वह मनुष्य उसे देता है जिसने
परमेश्वर से सब कुछ प्राप्त किया है किन्तु उसका आभारी नहीं है।
जीवन जो कुछ भी लाता है मनुष्य उसे मान कर चलता है कि उसका है,
और इसी तरह, यह "निस्संदेह एक मामला है" कि परमेश्वर के साथ मनुष्य द्वारा विश्वासघात किया जाता है,
मनुष्य उसे भूल जाता है, इंसान के द्वारा उससे जबरन वसूली की जाती है।
यह उनकी योजना के लिए है कि परमेश्वर, मनुष्य की देह के लिए नहीं बल्कि मनुष्य के जीवन के लिए,
समस्त वेदना को सहता है।
बल्कि उस जीवन को वापिस लेने के लिए करता है जिसकी साँस उसने छोड़ी है।
वह ऐसा मनुष्य की देह को वापस लेने के लिए नहीं,
यही उसकी योजना है, सब मनुष्य के जीवन के लिए है।
क्या ऐसा हो सकता है कि परमेश्वर की योजना सच में इतने ही महत्व की हो?
क्या ऐसा हो सकता है कि यह जीवित प्राणी, मनुष्य, जो कि परमेश्वर के हाथ से आया है,
वास्तव में इतना महत्व का है?
परमेश्वर की योजना निश्चित रूप से महत्व की है;
हालाँकि, परमेश्वर के हाथ से बनाया गया जीवित प्राणी
उसकी योजना के वास्ते विद्यमान है।
इसलिए, परमेश्वर इस मानवजाति के प्रति घृणा से
अपनी योजना को बेकार नहीं कर सकता है।
यह उनकी योजना के लिए है कि परमेश्वर, मनुष्य की देह के लिए नहीं बल्कि मनुष्य के जीवन के लिए,
समस्त वेदना को सहता है।
बल्कि उस जीवन को वापिस लेने के लिए करता है जिसकी साँस उसने छोड़ी है।
वह ऐसा मनुष्य की देह को वापस लेने के लिए नहीं,
यही उसकी योजना है, सब मनुष्य के जीवन के लिए है।
यह उनकी योजना के लिए है कि परमेश्वर, मनुष्य की देह के लिए नहीं बल्कि मनुष्य के जीवन के लिए,
समस्त वेदना को सहता है।
बल्कि उस जीवन को वापिस लेने के लिए करता है जिसकी साँस उसने छोड़ी है।
वह ऐसा मनुष्य की देह को वापस लेने के लिए नहीं,
यही उसकी योजना है, सब मनुष्य के जीवन के लिए है।
— 'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो