Christian Dance | रोशनी के मार्ग पर मसीह का अनुसरण | Praise Song

13 फ़रवरी, 2025

1

हमारी पीढ़ी वाकई धन्य है

क्योंकि हमने अंत के दिनों के मसीह का स्वागत किया है।

प्रतिदिन परमेश्वर के वचनों को खाने और पीने से,

हम सत्य समझ गए हैं और भेद पहचान पाए हैं।

हम दुनिया की बुरी प्रवृत्तियों से दूर रहते हैं

और अब हम भ्रामक सपनों के पीछे नहीं भागते।

अब हम शैतान के फलसफे से जहरीले नहीं होते

और हमारे खालीपन और दर्द की भावनाएँ

धीरे-धीरे फीकी पड़ गई हैं।

परमेश्वर के वचनों की हर पंक्ति सत्य है

और जितना अधिक हम उन्हें पढ़ते हैं,

हमारे हृदय उतने ही उज्ज्वल होते जाते हैं।

हम परमेश्वर के घर में अपने कर्तव्य करते हैं

और जीवन में सच्ची दिशा पाते हैं।

परमेश्वर के वचनों से हमें पोषण मिलता है

और हमारा मार्गदर्शन होता है,

हम परमेश्वर के सामने जीने में बहुत खुश हैं!

हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर को सबसे सुंदर गीत अर्पित करते हैं,

अनंत काल तक उसकी स्तुति करते हैं।

2

चूँकि मसीह व्यक्तिगत रूप से हमारी चरवाही करता है

इसलिए धीरे-धीरे हमारा जीवन बढ़ता है।

परमेश्वर के वचनों का न्याय और ताड़ना

हमारे भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध करते हैं।

हालाँकि हम शोधनों से गुजरकर पीड़ित होते हैं,

हमारे स्वभाव बदल जाते हैं और हमारे हृदय मिठास से भर जाते हैं।

हम छल, झूठ और दिखावा उतार फेंकते हैं

और हम अब स्वार्थी, अभिमानी या स्वेच्छाचारी नहीं रहते।

अपने हृदयों में हम परमेश्वर से प्रेम करने

और उसके प्रति समर्पण करने में सक्षम होते हैं

और आखिरकार हम कुछ हद तक मानव के समान जीते हैं।

हम शुद्ध होते हैं और बदल जाते हैं

और यह सब परमेश्वर का अनुग्रह है।

यह सर्वशक्तिमान परमेश्वर ही है

जिसने हमें शैतान के प्रभाव से बचाया है।

हम सर्वशक्तिमान परमेश्वर को सबसे सुंदर गीत अर्पित करते हैं,

अनंत काल तक उसकी स्तुति करते हैं।

3

परमेश्‍वर के वचन हर कदम पर हमारा मार्गदर्शन करते हैं

और हमें बढ़ने में सक्षम बनाते हैं।

हम परमेश्वर के वचनों का अभ्यास करते हैं,

परमेश्वर के प्रति समर्पण करते हैं,

और परमेश्वर के प्रिय ईमानदार लोग बनते हैं।

मैंने परमेश्वर के प्रेम का खूब आनंद लिया है

और अपने हृदय में मैं उसके प्रति

और भी अधिक प्रेम और लगाव महसूस करने लगा हूँ।

मैं सत्य का अनुसरण करने और उसे पाने,

अपना कर्तव्य अच्छे से निभाने

और परमेश्वर के प्रेम का बदला चुकाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ।

अंत के दिनों के मसीह का अनुसरण करना हमारा सौभाग्य है

और आगे का जीवन मार्ग और भी उज्ज्वल होता जा रहा है।

हम एक दिल और दिमाग के साथ समन्वय में सेवा करते हैं

और हम अपना पूरा अस्तित्व

राज्य के सुसमाचार को अर्पित करते हैं।

भले ही आगे का रास्ता कठोर और ऊबड़-खाबड़ हो,

परमेश्वर के वचन पढ़ने से हमें विश्वास मिलता है।

चाहे कितने भी बड़े खतरे या क्लेश हों,

हम परमेश्वर का आदेश पूरा करेंगे

और अंत तक वफादार बने रहेंगे।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें