Chinese Christian Song | जीवन को परमेश्वर के वचनों से भरो (Hindi Subtitles)

03 अप्रैल, 2020

Christian Song | जीवन को परमेश्वर के वचनों से भरो (Hindi Subtitles)

आज से जब भी तुम सब बोलो, ईश्वर के वचनों के बारे में ही बोलो।

जब भी तुम सब एकजुट हो, सत्य की संगति होने दो,

ईश-वचनों को अपनी बातचीत का आधार

बनाओ,

बोलो जो भी जानते हो ईश्वर के वचन के बारे में,

कैसे तुम अभ्यास करते हो, कैसे पवित्र आत्मा काम करता है।

जब तुम करो सहभागिता, तब पवित्र आत्मा तुम्हें प्रबुद्ध करेगा।

ईश्वर के वचन का संसार बनाने मानव को सहयोग करना चाहिए।

यदि तुम इस में प्रवेश नहीं करते हो, ईश्वर कार्य नहीं कर सकता है।

यदि तुम बात न करो, वो तुम्हें प्रबुद्ध नहीं कर सकता।

जब भी अवसर मिले, ईश्वर के वचन की बात करो। इतनी व्यर्थ बातें न करो। ओ…

अपने जीवन को भरने दो ईश्वर के वचन से,

यहां तक कि जब सहभागिता सतही हो, वो ठीक होगा, ठीक ही होगा।

बिना सतही के, गहराई भी नहीं है। प्रक्रिया का होना जरूरी है। ओ...

अपने अभ्यास से तुम, पवित्र आत्मा की तुम पर की हुई रोशनी में अंतर्दृष्टि पाओगे,

जानोगे कैसे खाना-पीना है प्रभावी रूप से ईश्वर के वचनों को,

जाँच के अंतराल के बाद, तुम उसके वचन की

वास्तविकता में प्रवेश करोगे।

फिर उसके वचन की वास्तविकता में प्रवेश करोगे।

केवल सहयोग की इच्छा के साथ तुम पवित्र आत्मा का कार्य पा सकोगे।

केवल सहयोग की इच्छा के साथ तुम पवित्र आत्मा का कार्य पा सकोगे।

केवल सहयोग की इच्छा के साथ तुम पवित्र आत्मा का कार्य पा सकोगे।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें