
Christian Dance | मैंने परमेश्वर के प्रेम का बहुत अधिक आनंद लिया है | Praise Song
14 मई, 2025
1
मैं एक भ्रष्ट मनुष्य हूँ, शैतानी भ्रष्ट स्वभावों से भरा हुआ।
परमेश्वर के वचनों का न्याय और प्रकाशन मुझे शर्मिंदा करते हैं।
मैं देखता हूँ कि मैं कितनी गहराई से भ्रष्ट हूँ,
बमुश्किल ही मानव के समान हूँ;
मैं किसी भी सत्य वास्तविकता से रिक्त हूँ,
इससे मेरे दिल को चिंता होती है।
मेरा हृदय व्याकुल है, छिपकर रोता हूँ मैं।
मैं परमेश्वर को संतुष्ट क्यों नहीं कर सकता?
मेरे पश्चात्ताप के लिए परमेश्वर की लालसा देखकर
मैं अब और हतोत्साहित और निराश नहीं हूँ।
परमेश्वर का प्रेम मेरे हृदय को पीड़ा देता है
और मेरे आँसू झरने की तरह बहते हैं।
उसके प्रेम ने मेरा दिल जीत लिया है,
इसके कारण इस दिन से मैं उससे प्रेम करता हूँ।
मैंने उसका अनुसरण करके सत्य पाया है;
केवल परमेश्वर ही सबसे प्यारा है।
2
परमेश्वर के वचनों के न्याय से गुजरकर,
मैं अपनी भ्रष्टता का सत्य साफ देख पाता हूँ।
मुझमें कोई भी मानवता या विवेक नहीं है,
लेकिन मैं अब भी अहंकारी, अभिमानी और आत्मतुष्ट हूँ,
मैं बस शैतानी स्वभावों को जीता हूँ,
फिर भी मुझे लगता है मेरी मानवता अच्छी है।
मैं देखता हूँ कि मैं कितना गहराई तक भ्रष्ट हूँ;
मुझे परमेश्वर के शुद्धिकरण और उद्धार की जरूरत है।
परमेश्वर के न्याय का हरेक वचन
मेरी भ्रष्टता के स्रोत को उजागर करता है।
पश्चात्ताप से अभिभूत होकर मैं दंडवत होकर
परमेश्वर की धार्मिकता देखता हूँ।
भ्रष्ट मनुष्यों का न्याय किया जाना,
उन्हें शुद्ध करना सच में परमेश्वर का प्रेम है।
आज परमेश्वर के सामने जी पाना
पूरी तरह उसके उद्धार के कारण है।
मैं परमेश्वर के उद्धार का अनुग्रह पाता हूँ,
उसके लिए मेरा प्रेम अधिक शुद्ध हो जाता है।
3
यद्यपि मैं परीक्षणों के बीच हूँ,
फिर भी मेरा हृदय परमेश्वर का प्रेम महसूस करता है।
शोधन में, परमेश्वर के वचन मेरा सुकून हैं,
मैं जानता हूँ वह मुझे पूर्ण कर रहा है।
परमेश्वर द्वारा शुद्धि और उद्धार पाना सच में उसका अनुग्रह है।
मैं देखता हूँ कि उसके न्याय और ताड़ना में
उसका सच्चा प्रेम निहित है।
परमेश्वर को प्रेम कर पाने से मुझे आनंद का एहसास होता है,
उसकी स्तुति करने से खुद को रोक नहीं पाता हूँ।
परमेश्वर का प्रेम बहुत महान है, सच्चा है, बहुत सुंदर है,
इसका आनंद अतुलनीय रूप से लेता हूँ।
मेरा दिल पूरी तरह से परमेश्वर का है;
मैं हमेशा उसकी बड़ाई करूँगा, उसकी गवाही दूँगा।
मैं अपने सारे दिनों में परमेश्वर से प्रेम करने को तैयार हूँ,
उसे अपना प्रेम पाने दूँगा।
परमेश्वर ने मुझे इतना प्रेम दिया है, मैं सदा उससे प्रेम करूँगा।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो