Hindi Christian Testimony Video | जज़्बात के कारण सही-गलत न समझ पाया
05 मार्च, 2023
झोऊ मिंग को उसकी पत्नी का पत्र मिलता है, जिसमें यह बताया गया है कि उसके बच्चों को गैर-विश्वासी मानकर कलीसिया से निकाल दिया गया है। उसे लगा कि अपना पूरा समय काम में झोंककर उसने अपने बच्चों की मदद और संगति की अनदेखी की, और यही उनके मौजूदा हालात की वजह है। उसे लगा कि वह अपने बच्चों का बहुत बड़ा कर्जदार है। वह इस स्थिति से कैसे बाहर निकला? उसने अपनी कौन-कौन सी गलत सोच बदली? जानने के लिए देखिए यह वीडियो, जब मेरे जज्बात मेरे फैसले पर हावी हो गए।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो