Hindi Christian Song With Lyrics | सच्ची प्रार्थना का प्रभाव
30 दिसम्बर, 2019
ईमानदारी से चलो,
और प्रार्थना करो कि तुम अपने दिल में बैठे, गहरे छल से छुटकारा पाओगे।
प्रार्थना करो, खुद को शुद्ध करने के लिए;
प्रार्थना करो, परमेश्वर का स्पर्श महसूस करो।
तब तुम्हारा स्वभाव बदल जायेगा।
मनुष्य का स्वभाव प्रार्थना से बदलता है।
जितना अधिक आत्मा स्पर्श करे, उतना ही वे मानेंगे,
अधिक सक्रिय वे हो जायेंगे।
और सच्ची प्रार्थना के कारण, उनके दिल धीरे-धीरे शुद्ध हो जाएंगे।
सच्चा आध्यात्मिक जीवन प्रार्थना का जीवन है।
एक जीवन जो कि परमेश्वर के स्पर्श के साथ है।
जब परमेश्वर तुम लोगों को छूता है,
इस तरह, तुम सब बदलते हो और तुम्हारा स्वभाव बदल सकता है।
मनुष्य का स्वभाव प्रार्थना से बदलता है।
जितना अधिक आत्मा स्पर्श करे, उतना ही वे मानेंगे,
अधिक सक्रिय वे हो जायेंगे।
और सच्ची प्रार्थना के कारण, उनके दिल धीरे-धीरे शुद्ध हो जाएंगे।
जब जीवन पर पवित्र आत्मा का स्पर्श ना हो,
तब जीवन धर्म से ज्यादा कुछ नहीं है।
लेकिन जब परमेश्वर करता है प्रकाशित और अक्सर छूता है तुम्हें,
तुम सब तब एक आध्यात्मिक जीवन जियोगे।
मनुष्य का स्वभाव प्रार्थना से बदलता है।
जितना अधिक आत्मा स्पर्श करे, उतना ही वे मानेंगे,
अधिक सक्रिय वे हो जायेंगे।
और सच्ची प्रार्थना के कारण, उनके दिल धीरे-धीरे शुद्ध हो जाएंगे,
सच्ची प्रार्थना से वे शुद्ध हो जाएंगे,
सच्ची प्रार्थना से वे शुद्ध हो जाएंगे।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Hindi Christian Worship Song With Lyrics | सबसे असल है परमेश्वर का प्रेम
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-love-is-most-real-lrc.html
Hindi Christian Worship Song With Lyrics | धन्य है अंत के दिनों की पीढ़ी
New Hindi Christian Song Collection - Praise and Worship Songs With Lyrics (Gospel Music)
https://hi.godfootsteps.org/videos/best-worship-song-collection.html
Hindi Christian Song Collection - Praise and Worship Songs With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/hindi-christian-songs-with-lyrics.html
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो