परमेश्वर के दैनिक वचन : मंज़िलें और परिणाम | अंश 580
15 सितम्बर, 2020
बिजली की एक कौंध में, प्रत्येक जानवर अपने असली स्वरूप में प्रकट हो जाता है। इसी प्रकार, मेरे प्रकाश से रोशन होकर मनुष्यों ने भी उस पवित्रता को पुनः प्राप्त कर लिया है, जो कभी उसके पास थी। ओह, अतीत का वह भ्रष्ट संसार! अंततः यह गंदे पानी में पलट गया है और सतह के नीचे डूबकर कीचड़ में घुल गया है! ओह, पूरी मानवजाति, मेरी अपनी सृष्टि! अंततः वे इस प्रकाश में फिर से जीवित हो गए हैं, उन्हें अस्तित्व का आधार मिल गया है और कीचड़ में संघर्ष करना बंद कर चुके हैं! ओह, सृष्टि की असंख्य वस्तुएं, जिन्हें मैं अपने हाथों में थामे हूँ! मेरे वचनों के माध्यम से वे पुन: नई कैसे नहीं हो सकतीं? वे इस प्रकाश में, अपने कामों को कैसे पूरी तरह विकसित नहीं कर सकते? पृथ्वी अब मौत सी स्थिर और मूक नहीं है, स्वर्ग अब उजाड़ और दुःखी नहीं है। स्वर्ग और पृथ्वी अब एक रिक्त स्थान द्वारा अलग नहीं हैं, कभी अलग न होने के लिए एकाकार हो गए हैं। इस उल्लासपूर्ण अवसर पर, इस हर्षोन्माद के क्षण में, मेरी धार्मिकता और मेरी पवित्रता पूरे ब्रह्मांड में फैल गई है और समस्त मानव जाति उनकी निरंतर जयकार कर रही है। स्वर्ग के नगर आनंद से हँस रहे हैं और पृथ्वी का साम्राज्य प्रसन्न होकर नृत्य कर रहा है। इस समय कौन आनंदित नहीं है और इस समय कौन रो नहीं रहा है? पृथ्वी अपनी मूल स्थिति में स्वर्ग से संबद्ध है और स्वर्ग पृथ्वी के साथ जुड़ा है। मनुष्य, स्वर्ग और पृथ्वी को बाँधे रखने वाली डोर है और मनुष्य की निर्मलता के कारण, मनुष्य के नवीनीकरण के कारण, स्वर्ग अब पृथ्वी से छुपा हुआ नहीं है और पृथ्वी अब स्वर्ग की ओर मौन नहीं है। मानवजाति के चेहरे आभार की मुस्कान से सज्जित हैं और उनके हृदय में एक असीमित मिठास छिपी है, जिसकी कोई सीमा नहीं। मनुष्य अन्य मनुष्य से झगड़ा नहीं करता, न मनुष्य एक दूसरे के साथ मारपीट करते हैं। क्या कुछ ऐसे हैं, जो मेरे प्रकाश में दूसरों के साथ शांति से नहीं रहते? क्या कुछ ऐसे हैं, जो मेरे दिवस में मेरा नाम बदनाम करते हैं? सभी मनुष्य मेरी ओर श्रद्धा से देखते हैं और अपने हृदय में वे चुपचाप मेरी दुहाई देते हैं। मैंने मानवजाति के हर कर्म को जांचा है: जिन मनुष्यों की शुद्धि कर दी गई है, उनमें से कोई भी मेरे समक्ष अवज्ञाकारी नहीं है, कोई भी मेरी आलोचना नहीं करता। समस्त मानवजाति मेरे स्वभाव से ओतप्रोत है। सभी मनुष्य मेरे बारे में जान रहे हैं, मेरे निकट आ रहे हैं और अत्यधिक प्रेम कर रहे हैं। मैं मनुष्य की आत्मा में अडिग खड़ा हूँ, उसकी आँखों में उच्चतम शिखर तक पहुँच गया हूँ और उसकी नसों में रक्त के साथ प्रवाहित हूँ। मनुष्यों के हृदय में आनंदमय उल्लास से पृथ्वी का हर स्थान भर जाता है, हवा तीव्र और ताज़ा है, घना कोहरा अब भूमि को नहीं ढकता और सूरज अपनी दीप्ति से प्रकाशित है।
—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, संपूर्ण ब्रह्मांड के लिए परमेश्वर के वचन, अध्याय 18
इंसान फिर से पाता है वो पवित्रता जो उसमें पहले कभी थी
आसमानी बिजली उजागर करे जानवरों का असली रूप। इंसान ने फिर से पवित्रता पा ली है ईश्वर के प्रकाश से। पुरानी भ्रष्ट दुनिया दूषित जल में जा गिरी, कीचड़ में मिल गयी।
1
जी उठा इंसान फिर से प्रकाश में, पा लिया उसने जीवन-स्रोत, मुक्त हुआ कीचड़ से। हर चीज़ नई हो गयी ईश-वचनों से, कर रही अपना काम ईश्वर के प्रकाश में। अब, धरती स्थिर और शांत नहीं, स्वर्ग, खाली और दुखी नहीं। उनके बीच अब कोई दूरी नहीं, जुड़े हैं एक-दूजे से, सदा के लिए।
2
इस ख़ुशी के मौके पर, इस उमंग के पल में उसकी धार्मिकता, और पवित्रता भरती कायनात को, इंसान उन्हें सदा सराहता। स्वर्ग के शहर आनंद से हँसते। धरती के राज्य भी नृत्य करते। कौन है जो इस पल नहीं रो रहा? कौन है जो हरपल आनंदित नहीं हो रहा? धरती का आदि स्वरूप स्वर्ग का है, और स्वर्ग धरती से जुड़ा है। इन्हें जोड़ने वाला तार इंसान है। इंसान के नवीकरण और पवित्रता की वजह से, स्वर्ग अब छिपा नहीं, धरती ख़ामोश नहीं स्वर्ग के प्रति। मुस्कुराए संतोष से इंसान, उसे दिल में होता अपार मधुरता का एहसास। सुकून से सब रहते, ईश-दिवस पर न कोई उसे शर्मिंदा करे।
3
इंसान ईश्वर को श्रद्धा से देखे। वह मन-ही-मन उसे ज़ोर से पुकारे। इंसान के हर काम की जाँच करे ईश्वर। शुद्ध इंसान उसकी अवज्ञा, आलोचना न करे। ईश्वर का स्वभाव साथ है इंसान के। सभी उसको प्रेम करते, खिंचते उसकी ओर। वो डटा रहता इंसान की आत्मा में। उसका उत्कर्ष होता, बहता इंसान की नसों में। लोगों के दिलों का उल्लास भर दे पूरी धरती को। ताज़ा हवा है, धरती पर कहीं धुंध नहीं, चमके सूरज अब शान से।
— 'मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ' से
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो