Hindi Christian Song | जीत का अंतिम चरण है इंसान को बचाने के लिए (Lyrics)

25 फ़रवरी, 2020

है आख़िरी चरण जीत का, इंसान को बचाने के लिये,

उसके अंत को ज़ाहिर करने के लिये,

न्याय के ज़रिये उसके पतन का खुलासा करने के लिये।

इस तरह पश्चाताप करने और ऊपर उठने में मदद के लिये,

जीवन और इंसानी ज़िंदगी की सही राह पर चलने के लिये।

है आख़िरी चरण की जीत,

बेसुध लोगों के दिलों को जगाने के लिये,

न्याय के ज़रिये उनके विद्रोहीपन को दिखाने के लिये।

अगर नहीं कर पाते पश्चाताप, भ्रष्टता को दर-किनार अब भी,

और नहीं कर पाते हैं इंसानी ज़िंदगी की सही राह का अनुसरण अब भी,

तो बन जाएँगे वो लोग ऐसे, बचाया न जा सकेगा जिन्हें,

शैतान निगल जाएगा जिन्हें।

जीत के मायने हैं

इंसान को बचाना, और उसे उसका अंत दिखाना,

अच्छा हो, बुरा हो, बचाया गया हो या अभिशप्त हो,

व्यक्त होता है सबकुछ जीत के काम से।

अंत के दिन होते हैं जब जीत के ज़रिये,

वर्गीकरण किया जाता है उनके स्वभाव के अनुसार चीज़ों का।

इंसान को जीतना और उसके पापों का न्याय करना,

काम है ये अंत के दिनों का।

पूरी कायनात में ये वर्गीकृत करता है इंसान को।

पूरी दुनिया के लोगों को जीत के काम से गुज़रना होगा,

न्याय-पीठ के सामने आना होगा।

जीत के मायने हैं

इंसान को बचाना, और उसे उसका अंत दिखाना,

अच्छा हो, बुरा हो, बचाया गया हो या अभिशप्त हो,

व्यक्त होता है सबकुछ जीत के काम से।

सृजित जीवों का उनके स्वभाव के अनुसार वर्गीकरण होगा।

न्याय-पीठ के सामने उनका न्याय होगा।

न्याय से कोई चीज़, कोई इंसान बच नहीं सकता।

स्वभाव के अनुसार इस वर्गीकरण से कोई चीज़,

कोई इंसान बच नहीं सकता।

सभी छाँटे जाएँगे चूँकि अंत निकट है हर चीज़ का।

तमाम स्वर्ग, धरती तमाम, अपने परिणाम पर पहुँचेंगे।

जीत के मायने हैं

इंसान को बचाना, और उसे उसका अंत दिखाना,

अच्छा हो, बुरा हो, बचाया गया हो या अभिशप्त हो,

व्यक्त होता है सबकुछ जीत के काम से।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

Hindi Christian Song | ख़ामोशी से आता है हमारे मध्य परमेश्वर | The Judgement Day Has Come

https://youtu.be/IElhLnBwWDQ

New Hindi Christian Song | शुद्ध हो चुके हैं जो वही विश्राम में प्रवेश करेंगे

https://youtu.be/npxZx_xWv6Y

New Hindi Christian Song | परमेश्वर लाया है इंसान को नए युग में

https://hi.godfootsteps.org/videos/God-brought-man-into-new-age.html

New Hindi Christian Song | चूँकि परमेश्वर मनुष्यों को बचाता है, वह उन्हें पूर्ण रूप से बचायेगा

https://youtu.be/qVcDLh8WwTc

चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।

विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें