Gospel Choral Work | "परमेश्वर की पुकार एवं उद्धार"

04 मई, 2017

सर्वशक्तिमान की आह

भ्रष्ट मानवजाति का दुःख

मनुष्य सदियों से परमेश्वर के साथ चलता आया है,

फिर भी मनुष्य नहीं जानता है कि परमेश्वर सभी बातों पर, जीवित प्राणियों के भाग्य पर शासन करते हैं

या सभी बातों को परमेश्वर किस प्रकार से योजनाबद्ध या निर्देशित करते हैं।

यह कुछ ऐसी बातें हैं जिनसे अतीतकाल से आज तक मनुष्य बच नहीं पाया है।

जहाँ तक उस कारण की बात है, यह इसलिए नहीं है क्योंकि परमेश्वर के मार्ग बहुत ही भ्रान्तिजनक हैं,

या क्योंकि परमेश्वर की योजना को अभी महसूस किया जाना बाकी है,

परन्तु इसलिए कि मनुष्य का हृदय और आत्मा परमेश्वर से अत्याधिक दूर है।

इसलिए, हालांकि मनुष्य परमेश्वर का अनुसरण करता है,

वह अनजाने में शैतान की सेवा में लगा रहता है।

धन!

दूर हटो!

यह मेरा है, मेरा! यह सब मेरा है! यह मेरा है!

समझ गया।

मैं ... मैं ...

सब मेरा है!

दूर हटो!

चले जाओ!

कोई भी सक्रिय तौर पर परमेश्वर के नक्शेकदमों या उपस्थिति नहीं खोजता है,

और कोई भी परमेश्वर की देखभाल और संभालने की इच्छा में नहीं रहना चाहता।

परन्तु वे शैतान और दुष्टता की इच्छा पर भरोसा करने को तैयार रहते हैं

ताकि इस संसार और दुष्ट मानवजाति के जीवन के नियमों का पालन करने के लिए अनुकूल बन जाएँ।

इस बिन्दु पर, मनुष्य का हृदय और आत्मा शैतान के लिए बलिदान हो जाता है

और वे उसके बने रहने का सहारा बन जाते हैं।

इसके अलावा, मनुष्य का हृदय और आत्मा शैतान का निवास और उपयुक्त खेल का मैदान बन जाते हैं।

इस प्रकार से,

मनुष्य अनजाने में अपने मानव होने के नियमों की समझ,

और मानव के मूल्य और उसके अस्तित्व के उद्देश्य को खो देता है।

परमेश्वर से प्राप्त नियमों और परमेश्वर तथा मनुष्य के मध्य की वाचा

धीरे-धीरे मनुष्य के हृदय में तब तक क्षीण होती जाती है

जब तक मनुष्य परमेश्वर पर अपना ध्यान केन्द्रित न करे या उसे न खोजे।

परमेश्वर पर अपना ध्यान केन्द्रित न करे या उसे न खोजे।

जैसे-जैसे समय बीतता है, मनुष्य समझ नहीं पाता कि परमेश्वर ने मनुष्य को क्यों बनाया है,

न ही वह परमेश्वर के मुख से निकलनेवाले शब्दों को समझ पाता है

या न ही जो कुछ परमेश्वर से होता है उसे महसूस कर पाता है।

मनुष्य परमेश्वर के नियमों और आदेशों का विरोध करना प्रारम्भ करता है;

मनुष्य का हृदय और आत्मा शक्तिहीन हो जाते हैं…

परमेश्वर अपनी मूल रचना के मनुष्य को खो देता है,

और मनुष्य अपने प्रारम्भ की मुख्यता को खो देता है।

यह इस मानवजाति का दुख है।

यह इस मानवजाति का दुख है।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें