Hindi Christian Testimony Video | एक अफसर का प्रायश्चित
30 सितम्बर, 2020
एक अफसर का प्रायश्चित का नायक कभी एक साधारण किसान का बेटा था। सेना में जाने के बाद, वह शीघ्र ही रुतबा, प्रशंसा और तरक्की पाने के लिए अपनी यूनिट के अलिखित नियमों का पालन करते हुए, अपने वरिष्ठों की खुशामद और चापलूसी करने लगता है, उन्हें दावतें देता है, उनके लिए उपहार खरीदता है। इस तरह, वह तरक्की पाकर बटालियन कमांडर के पद पर पहुँचकर भ्रष्टाचार के रास्ते पर चल पड़ता है। लेकिन परमेश्वर में आस्था पाने के बाद उसके जीवन में एक बड़ा परिवर्तन आता है और वह सेना की नौकरी छोड़ देता है, लेकिन तब उसे पता चलता है कि वह अभी भी शैतान के फलसफों और नियमों में ही जकड़ा हुआ है। कलीसिया का अगुआ बनने के लिए वह फिर से वही हथकंडे अपनाने लगता है,लेकिन इसका अंजाम यह होता है कि भाई-बहन उसे उजागर करके उसका निपटारा करते हैं। पद न मिलने से वह परेशान और दुखी हो जाता है। परमेश्वर के वचनों के न्याय और प्रकाशन से, धीरे-धीरे उसे रुतबे के पीछे भागने का सार और उसके नतीजे समझ में आने लगते हैं, और वह सत्य का अनुसरण करने तथा सही मार्ग पर चलने लगता है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो