Christian Song | परमेश्वर के सभी वचन सत्य हैं | 2026 प्रशंसा की आवाजें
15 जनवरी, 2026
1
परमेश्वर इंसान के साथ रहने के लिए धरती पर आया है,
वह कई सत्य व्यक्त करता है।
अब मैं अनिश्चितता में खोज नहीं करता,
क्योंकि मेरे पास मेरे मार्गदर्शन के लिए परमेश्वर के वचन हैं।
प्रतिदिन, मैं परमेश्वर के वचनों को खाता और पीता हूँ
और परमेश्वर के सामने जीता हूँ;
पवित्र आत्मा मुझे प्रबुद्ध और रोशन करता है।
मैं सत्य को लगातार और अधिक स्पष्ट रूप से समझता जा रहा हूँ
और मेरा जीवन प्रतिदिन आगे बढ़ रहा है।
परमेश्वर के वचन मनुष्य की भ्रष्टता के तथ्यों को पूरी तरह उजागर करते हैं,
जिससे हर कोई पूरी तरह आश्वस्त हो जाता है।
परमेश्वर के वचनों के न्याय और अनेक परीक्षणों से
मेरा भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध होता है।
परमेश्वर के वचनों की प्रचुरता का आनंद लेते हुए
मैंने सचमुच काफी कुछ हासिल किया है।
परमेश्वर के स्वभाव की धार्मिकता और पवित्रता देखकर
मैं परमेश्वर का भय मानता और उस पर श्रद्धा रखता हूँ।
परमेश्वर के सभी वचन सत्य हैं।
2
परमेश्वर के वचन पढ़कर मैं सत्य को समझता हूँ
और देह के बंधनों को पार कर जाता हूँ।
अपना कर्तव्य निभाते समय सत्य खोजते हुए और परमेश्वर के प्रति समर्पण करते हुए
मैं एक ईमानदार व्यक्ति के समान जीता हूँ।
मैं सत्य को समझता हूँ और अपना भ्रष्ट स्वभाव त्याग देता हूँ;
परमेश्वर के वचनों का सत्य इतना मूल्यवान है।
परमेश्वर के वचनों का अभ्यास कर, मैं सत्य और जीवन हासिल करता हूँ
और मेरा दिल इससे अधिक कुछ नहीं माँग सकता।
यह देखकर कि परमेश्वर का प्रेम कितना महान, कितना वास्तविक है,
मैं खुशी से अपना सच्चा दिल परमेश्वर को सौंपता हूँ।
आगे की राह चाहे कितनी ही ऊबड़-खाबड़ हो,
मैं परम आस्था के साथ परमेश्वर का अनुसरण करूँगा।
मैं परमेश्वर से प्रेम करने, परमेश्वर का भय मानने
और बुराई से दूर रहने का अनुसरण करता हूँ;
आगे का मार्ग और भी उज्ज्वल होता जाता है।
मैं अंत तक मसीह का अनुसरण करूँगा
और परमेश्वर के मुस्कुराते मुख के प्रकट होने का
स्वागत करने के लिए अपनी वफादारी निभाऊँगा।
परमेश्वर के सभी वचन सत्य हैं।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर के बिना जीवन कठिन है। यदि आप सहमत हैं, तो क्या आप परमेश्वर पर भरोसा करने और उसकी सहायता प्राप्त करने के लिए उनके समक्ष आना चाहते हैं?
अन्य प्रकार की वीडियो