Christian Song | परमेश्वर के वचन से सब-कुछ पूरा होता है

22 जून, 2020

परमेश्वर के वचन से सब काम पूरा होगा; हो न सके कोई इंसान सहभागी,

न कोई कर सके वो काम जो वो करेगा।

परमेश्वर हर देश की हवा निर्मल करेगा,

दुष्टात्माओं को धरती से साफ़ करेगा।

लाल अजगर की धरती पर

हो चुकी है शुरू उसकी ताड़ना।

(इस तरह) देख सकते हैं परमेश्वर की ताड़ना कायनात में।

परमेश्वर की सज़ा से कोई बच नहीं सकता,

न लाल अजगर, न गंदी आत्माएँ,

क्योंकि नज़र है उसकी सारी धरती पर, क्योंकि नज़र है उसकी सारी धरती पर।

जब परमेश्वर का काम धरती पर पूरा हो जाएगा,

जब न्याय पूरा हो जाएगा,

विधिवत रूप से देगा ताड़ना वो लाल अजगर को।

देखेंगे फिर परमेश्वर जन उसकी लाई सज़ा को।

स्तुति करेंगे परमेश्वर की सभी,

स्तुति करेंगे उसकी सदा उसकी धार्मिकता के लिये।

उसकी धार्मिकता के लिये।

विधिवत रूप से निभाओगे अपना फ़र्ज़ तुम लोग,

स्तुति करोगे परमेश्वर की अनंत काल तक धरती पर।

स्तुति करोगे परमेश्वर की अनंत काल तक धरती पर।

स्तुति करोगे परमेश्वर की अनंत काल तक धरती पर।

"मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ" से

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें