
Hindi Christian Movie | साम्यवाद का झूठ | Concrete Proof of the CCP's Persecution of Christians
15072 |27 दिसम्बर, 2018
ईसाई फिल्म, साम्यवाद (कम्युनिज़्म) के झूठ, ईसाइयों के विरुद्ध सीसीपी शासन द्वारा इस्तेमाल की जा रही ब्रेनवाशिंग की एक सच्ची तस्वीर दिखाती है। झांग मिंगदाओ और सात दूसरे ईसाइयों को गिरफ्तार करने के बाद सीसीपी पुलिस उनके विरुद्ध बर्बर और अमानवीय यातना का प्रयोग करती है। वे परमेश्वर पर भरोसा करते हैं और पूरी दृढ़ता से उनकी गवाही देते हैं। परमेश्वर को धोखा देने के लिए उन्हें इकबालिया बयान पर हस्ताक्षर करने को मजबूर करने की कोशिश में, समाज शास्त्र अकादमी के एक प्राध्यापक, पुलिस अकादमी के प्रशिक्षक, एक मनोवैज्ञानिक और पादरी, बारी-बारी से लग जाते हैं: वे इन आठ ईसाइयों को ब्रेनवाश करने के लिए नास्तिकता, भौतिकवाद, विज्ञान, पारंपरिक चीनी संस्कृति, और नाना प्रकार की अफवाहों और झूठ को बार-बार दोहराते हैं। बिना हथियारों वाले इस युद्ध में, झांग मिंगदाओ और अन्य व्यक्ति परमेश्वर पर भरोसा करते हैं और सीसीपी शासन के विरुद्ध एक भीषण युद्ध में सत्य का उपयोग करते हैं....अंत में, असत्य पर सत्य की विजय होती है, और न्याय बुराई पर विजयी होता है।
अन्य प्रकार की वीडियो