Hindi Christian Play | एक समझदार फ़ैसला | A Christian's Testimony of Resolving to Firmly Follow God

04 नवम्बर, 2021

ली मिंग्झी स्थानीय टाउनशिप की सरकार का एक अधिकारी है। सर्वशक्तिमान परमेश्वर को स्वीकार करने, परमेश्वर के वचनों को पढ़ने और कुछ सत्यों को समझने के बाद, वह बीते कई बरसों तक कम्युनिस्ट पार्टी के साथ किए गए अपने काम पर विचार करना शुरू कर देता है। उसने बुरे काम करने, दुष्टता और विनाश का रास्ता अपनाने में कम्युनिस्ट पार्टी की हर बात को माना है। उसे एहसास होता है कि अगर उसने यह सब नहीं छोड़ा, तो उसका नर्क में जाना और दंडित होना पक्का है। परमेश्वर से प्रार्थना और सत्य की खोज करके, वह अपने विश्वास को मजबूत करता है और नौकरी छोड़ने का संकल्प लेता है, ताकि परमेश्वर की खातिर खुद को खपाने के लिए अपना सब कुछ त्याग सके। फिर वह इस बारे में अपनी पत्नी, कियान ली को बताता है, जो इस्तीफा देने के उसके फैसले का कड़ा विरोध करती है। वह अपने भाई-बहनों से कहती है कि वे उसे डांट-फटकार कर अपनी आस्था त्यागने और कम्युनिस्ट पार्टी के साथ अपने करियर की राह पर आगे बढ़ने के लिए समझाएं। अपने प्रियजनों से चौतरफा घिरे, ली मिंग्झी की उनके साथ एक गर्मागर्म बहस शुरू हो जाती है। अंत में वह क्या फ़ैसला लेता है? आइए जानते हैं "एक समझदार फ़ैसला" में।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें