Christian Dance | परमेश्वर सभी का चुपचाप साथ देता और प्रदान करता है | Praise Song

04 अप्रैल, 2025

1

परमेश्वर सभी समय एवं सभी स्थानों पर

प्रत्येक व्यक्ति की आवश्यकताओं की आपूर्ति करता है,

प्रत्येक मनुष्य के बदलते विचारों का अवलोकन करता है

और इस प्रकार उनको सांत्वना एवं उपदेश देता है

और उन्हें मार्गदर्शन देता और रोशन करता है।

लोग परमेश्वर की सोच की चाहे कितनी भी अनदेखी करें,

वह फिर भी बार-बार उनकी अगुआई करता है,

बार-बार उनकी आपूर्ति करता है और उनकी सहायता करता है

कि वे परमेश्वर के मार्ग पर चल सकें

ताकि वे उस खूबसूरत मंज़िल को प्राप्त कर सकें

जो उसने उनके लिए तैयार की है।

2

जब परमेश्वर की बात आती है,

जो वह स्वयं है और जो उसके पास है,

उसके अनुग्रह, उसकी दया और उसके सभी प्रतिफल

बिना किसी शर्त के उन लोगों को प्रदान किए जाएँगे,

जो उससे प्रेम एवं उसका अनुसरण करते हैं।

किंतु वह उस पीड़ा को, जो उसने सही है या

अपनी मन की बात को कभी किसी व्यक्ति पर प्रकट नहीं करता

और वह किसी के बारे में कभी शिकायत नहीं करता

कि वह उसके प्रति विचारशील नहीं होता

या उसके इरादों को समझने की कोशिश नहीं करता है।

वह खामोशी से यह सब सहता है,

उस दिन का इंतज़ार करते हुए

जब मानवजाति यह समझने के योग्य हो जाएगी।

—वचन, खंड 2, परमेश्वर को जानने के बारे में, परमेश्वर का कार्य, परमेश्वर का स्वभाव और स्वयं परमेश्वर I

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें