परमेश्वर ख़ामोशी से प्रबंध करता है हर एक का | Hindi Christian Song With Lyrics

16 मई, 2020

परमेश्वर हर जगह, हर वक्त, हर इंसान की ज़रूरत पूरी करता है।

किस तरह लोगों के ख़्याल, और दिल बदलते हैं, वह नज़र रखता है।

उन्हें दिलासा देता है, जोश भरता है और राह दिखलाता है।

जो उसे चाहता है, उसका अनुसरण करता है,

परमेश्वर कोई कसर नहीं रखता, वो अपनी दुआएं बरसाता है।

उन सभी को अनुग्रह देता है, उसकी दया का प्रवाह व्यापक है।

वो जो है, जो उसके पास है, दिल खोलकर लुटाता है।

इंसान जबकि उसके ख़्यालों को अनदेखा करता है,

परमेश्वर फिर भी उसे रोशनी दिखाता है,

पोषण देता है, मदद करता है, वो चाहता है लोग उसकी राह पर चलें,

ताकि उन्हें परमेश्वर के हाथों से, ख़ूबसूरत नियोजित मुकद्दर मिल सके।

जो उसे चाहता है, उसका अनुसरण करता है,

परमेश्वर कोई कसर नहीं रखता, वो अपनी दुआएं बरसाता है।

उन सभी को अनुग्रह देता है, उसकी दया का प्रवाह व्यापक है।

वो जो है, जो उसके पास है, दिल खोलकर लुटाता है।

परमेश्वर ने सारा दर्द जो सहा या अपनी मनोदशा को,

कभी ज़ाहिर न किया।

जब कोई उसका ख़्याल न रखे या उसे न समझे,

तो वो शिकायत नहीं करता।

परमेश्वर बस इंतज़ार करता है उस दिन का, जब वो जागेंगे।

जो उसे चाहता है, उसका अनुसरण करता है,

परमेश्वर कोई कसर नहीं रखता, वो अपनी दुआएं बरसाता है।

उन सभी को अनुग्रह देता है, उसकी दया का प्रवाह व्यापक है।

वो जो है, जो उसके पास है, दिल खोलकर लुटाता है।

वो जो है, जो उसके पास है, दिल खोलकर लुटाता है।

वो जो है, जो उसके पास है, दिल खोलकर लुटाता है।

"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से

अनुशंसित:

इंसान के प्रति परमेश्वर का रवैया | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-attitude-towards-man-lrc.html

बचाएगा जिन्हें परमेश्वर, विशिष्ट हैं वे उसके दिल में | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/those-God-save-are-foremost-lrc.html

परमेश्वर के स्वभाव का प्रतीक | Hindi Christian Song With Lyrics

https://youtu.be/RwHLq-H8AjA

जब तक तुम परमेश्वर को नहीं छोड़ते | Hindi Christian Song With Lyrics

https://hi.godfootsteps.org/videos/so-long-as-you-dont-leave-God-lrc.html

WhatsApp: +91-875-396-2907

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें