Christian Dance | परमेश्वर द्वारा इंसान का उद्धार कितना व्यावहारिक है | Praise Song

29 अप्रैल, 2025

1

मसीह के वचनों के न्याय का अनुभव करने के बाद,

मेरा दिल आखिरकार जागता है।

मैं देखता हूँ कि मेरी भ्रष्टता कितनी गहन है,

मैं वास्तव में शैतान की संतान हूँ।

मैं केवल इसलिए काम करता और कष्ट सहता हूँ

ताकि दूसरे मेरा सम्मान करें और मेरी बुतपरस्ती करें।

दिखावे के लिए बड़ी-बड़ी बातें करता हूँ,

शोहरत और लाभ के लिए दूसरों से मुकाबला करता हूँ।

पूरे दिल से प्रतिष्ठा और रुतबे के पीछे भागता हूँ,

मैं सदा दूसरों से ऊपर रहना चाहता हूँ।

अपने कर्मों पर सोचता हूँ और देखता हूँ

कि मैं कितना अहंकारी और बेवकूफ हूँ।

परमेश्वर के वचनों के प्रकाशन और न्याय के बिना,

मैं खुद को जानने में असमर्थ रहता।

परमेश्वर के न्याय के ही कारण मैंने वास्तव में पश्चात्ताप किया है।

2

परमेश्वर के वचन कड़े हैं,

वे मेरे दिल को बेध देते और मेरी आत्मा की गहराई में घुस जाते हैं।

भले ही मैं दर्द सहता हूँ, अपने दिल में मैं समझता हूँ

कि परमेश्वर के वचन सत्य हैं।

परमेश्वर सर्वोच्च और सम्माननीय है फिर भी वह विनम्र है,

अपने रुतबे के आधार पर अपना अधिकार नहीं जताता;

गोबर जितनी भी कीमत नहीं,

तब भी मैं रुतबे के पीछे भागता हूँ—मुझमें सच में विवेक नहीं है।

यह देखकर कि परमेश्वर का सार कितना अच्छा और सुंदर है,

मैं खुद से और अधिक घृणा करता हूँ।

मुझे अत्यधिक शर्म आती है,

भरपूर पछतावे के साथ मैं परमेश्वर के सामने गिर पड़ता हूँ।

फिर से सत्य स्वीकारने

और परमेश्वर को समर्पण करने से इनकार किया

तो मैं इंसान कहलाने लायक नहीं हूँ।

बस पैर जमीन पर जमाकर

एक सृजित प्राणी का कर्तव्य निभाने की आशा करता हूँ।

3

परमेश्वर के वचनों के न्याय का अनुभव कर,

मैं बहुत से सत्य समझ गया हूँ।

स्पष्ट देखता हूँ कि शैतान के स्वभाव के कारण,

मैं पाप करता हूँ और परमेश्वर का प्रतिरोध करता हूँ।

अगर मैंने परमेश्वर का न्याय और शुद्धिकरण नहीं स्वीकारा,

तो अंत में बस हटाया ही जा सकता हूँ मैं।

यह परमेश्वर का न्याय और ताड़ना ही है

जिसने मेरे कुकर्मों के पैर थाम लिए हैं।

परमेश्वर द्वारा इंसान का न्याय करना,

प्रकट करता है उसकी धार्मिकता और प्रेम को।

मेरा परमेश्वर के वचनों के न्याय को स्वीकार पाना,

सच में परमेश्वर का उद्धार है।

परमेश्वर का अनुसरण कर पाना और उसके वचन पढ़ पाना,

मेरे जीवन का महानतम आशीष है।

परमेश्वर इंसान को इतने व्यावहारिक ढंग से बचाता है,

यह देख मैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर का धन्यवाद करता हूँ!

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2025 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

अन्य प्रकार की वीडियो

वचन, खंड 1 : परमेश्वर का प्रकटन और कार्य से लिया गया पाठ परमेश्वर के दैनिक वचन से पाठ वचन, खंड 2 : परमेश्वर को जानने के बारे में से लिया गया पाठ वचन, खंड 3 : अंत के दिनों के मसीह के प्रवचन से लिया गया पाठ वचन, खंड 4 : मसीह-विरोधियों को उजागर करना से लिया गया पाठ वचन, खंड 5 : अगुआओं और कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारियाँ से लिया गया पाठ वचन, खंड 6 : सत्य के अनुसरण के बारे में से लिया गया पाठ सुसमाचार फ़िल्में धर्मोपदेश शृंखला : सच्ची आस्था की खोज कलीसियाई जीवन की गवाहियाँ जीवन-अनुभव की गवाही की फ़िल्में धार्मिक उत्पीड़न पर फिल्में नृत्य गायन मंडली समवेत वीडियो शृंखला कलीसिया का जीवन—विविध कार्यक्रम श्रृंखला संगीत वीडियो भजन के वीडियो सत्य का उद्घाटन चित्रित फिल्म-सारांश

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें