Christian Dance | भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन | Praise Song
06 अप्रैल, 2025
1
परमेश्वर के सामने उठाया गया है हमें
और प्रचुर भोज में भाग लेते हैं हम।
लेते आनंद परमेश्वर के वचनों का, समझते हैं सत्य हम,
मुक्त हैं आत्माएँ हमारी, महसूस करती हैं बहुत स्वतंत्र।
अपनी सांसारिक उलझनों
और दैहिक बंधंनों से जैसे-जैसे मुक्त होते हैं हम,
जीवन में रोशनी के मार्ग पर आगे बढ़ते हैं हम।
कृतज्ञता और स्तुति से भरे हैं
हमारे दिल और शब्दों से परे आनंदित होते हैं हम।
2
हर दिन परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते हैं हम,
न्याय स्वीकारते और खुद को जानते हैं हम।
परमेश्वर के वचनों का अभ्यास करते
और परमेश्वर के सामने पश्चात्ताप करते हैं
हम और नए लोगों के समान जीते हैं हम।
न्याय से गुजरकर शुद्ध हो जाते हैं हम
और उतार फेंकते हैं अपनी शैतानी भ्रष्टता हम।
अब वाकई बदल गए हैं हम
और यह सब हुआ है परमेश्वर के उद्धार और अनुग्रह के कारण।
3
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने हरा दिया है शैतान को।
परीक्षण और क्लेश लोगों के एक समूह को बनाते हैं पूर्ण,
बनाते हैं उन्हें विजेता।
परमेश्वर का धार्मिक स्वभाव पूरी तरह से होता है प्रकट
और परमेश्वर का प्रतिरोध करने वाले सब होंगे नष्ट।
जो लोग वाकई करते हैं परमेश्वर में विश्वास
उन्हें मिलता है उसका अनुग्रह;
जो करते हैं सत्य का अनुसरण वे पाते हैं उसका उद्धार।
परमेश्वर के सच्चे धार्मिक स्वभाव की स्तुति करते हैं हम
और पहुँचते हैं हमारे स्तुति के गीत आसमान तक।
4
कार्य सचमुच चमत्कारी हैं सर्वशक्तिमान परमेश्वर के।
सब-कुछ पूरा करते हैं वचन परमेश्वर के।
परमेश्वर के सामने सभी लोग करते हैं आत्मसमर्पण
और स्तुति करते हैं कि पूरा हो गया है परमेश्वर का महान कार्य।
पूरे उत्साह से स्तुति और जयकार करते हैं हम;
सम्मान और महिमा का हकदार है सर्वशक्तिमान परमेश्वर।
धरती पर कार्यान्वित होती है इच्छा परमेश्वर की,
भरपूर स्तुति करते उसकी सभी परमेश्वर-जन।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो