Hindi Christian Song "परमेश्वर के प्रेम ने मेरा दिल पिघला दिया" | The Love of God Never Leaves Us
13 दिसम्बर, 2018
सुनकर तेरी पुकार, मैं लौटती हूँ तेरे समक्ष।
तेरे वचन प्रबुद्ध करते हैं, मैं देखती हूँ अपनी भ्रष्टता।
मैं तेरे प्रति अक्सर उदासीन रही, कष्ट दिया तुझे दुखी किया,
निर्दयी हुई, विद्रोह किया, तुझे तन्हा छोड़ दिया।
क्यों मानव के प्रति तेरा प्यार दर्द से चुकाया जाता है?
मैं नफ़रत करती हूँ अपने कठोर-दिल और अपनी गहन भ्रष्टता से।
मैली, लायक नहीं तुझे देखने के या तेरे प्यार के।
मैं हूँ एक इतनी बाग़ी शख़्स,
यदि न होती ईश्वर की कृपा, मैं आती कैसे इतनी दूर?
तू आया स्वर्ग से धरती पर। है तेरा प्यार कितना सच्चा।
तू बने रहता है पास मेरे जब मिलती है मुझे ताड़ना।
तेरा दिल प्रेम से दुखता है जब मेरा शुद्धिकरण होता है।
जब मैं उदास रहूँ, तू है। मेरी कमियों को पूरी करता है।
तेरे प्यार का सामना कर के, मेरा दिल टूटना चाहता है।
तेरे प्यार ने पिघलाया है मेरे बर्फ से दिल को,
और अब मैंने दिल के परिवर्तन को है पाया।
किसके लिए तू देहधारी हुआ और इतना शर्मिंदा हुआ?
तू सहता है मानव की अस्वीकृति,
पर तूने मानव के बीच के जीवन की वीरानी
के बारे में कभी भी शिकायत नहीं की।
मानव-उद्धार के लिए तू छिपा देह में, कहीं तुझे आराम नहीं।
तूने कभी नहीं लिए आनंद सांसरिक सुखों के।
चुपचाप तू सत्य को व्यक्त करता है,
सिर्फ़ लोगों को बचाने को और उनका दिल जीतने को।
तू बने रहता है पास मेरे जब मिलती है मुझे ताड़ना।
तेरा दिल प्रेम से दुखता है जब मेरा शुद्धिकरण होता है।
जब मैं उदास रहूँ, तू है। मेरी कमियों को पूरी करता है।
तेरे प्यार का सामना कर के, मेरा दिल टूटना चाहता है।
तेरे प्यार ने पिघलाया है मेरे बर्फ से दिल को,
और अब मैंने दिल के परिवर्तन को है पाया।
मैं तुझसे कैसे प्रतीक्षा करवा सकती हूँ, कैसे देर कर सकती हूँ?
मैं तेरी इच्छा का ख़्याल रखूंगी, चुकाउंगी तेरा प्यार।
मैं शुद्धिकरण को स्वीकार करूंगी और सहूँगी दर्द
और दूँगी मैं गवाही तुझे संतुष्ट करने के लिए।
मेरे दिल को जगाया तूने करने को प्यार और जीने तेरे लिए।
मैं खोजूंगी सत्य को, तेरे वचन से जीऊंगी।
मैं तुझसे प्रेम करना चाहती हूँ और तेरा अनुसरण करूंगी,
और दूँगी तेरी गवाही हमेशा, सदा के लिए।
तू बने रहता है पास मेरे जब मिलती है मुझे ताड़ना।
तेरा दिल प्रेम से दुखता है जब मेरा शुद्धिकरण होता है।
जब मैं उदास रहूँ, तू है। मेरी कमियों को पूरी करता है।
तेरे प्यार का सामना कर के, मेरा दिल टूटना चाहता है।
तेरे प्यार ने पिघलाया है मेरे बर्फ से दिल को,
और अब मैंने दिल के परिवर्तन को है पाया।
और अब मैंने दिल के परिवर्तन को है पाया।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Best Hindi Christian Song 2018 | परमेश्वर के अंतिम दिनों के काम के परिणाम वचन से मिलते हैं
Hindi Christian Song | क्या तुम परमेश्वर के कार्य को जानते हो? | Christ of the Last Days Has Come
Best Hindi Christian Song 2018 | परमेश्वर का सार सचमुच अस्तित्व में है | The Love of God Is Selfless
Hindi Christian Worship Song | परमेश्वर की विनम्रता बहुत प्यारी है | Praise God's Salvation
Best Hindi Christian Song 2018 | "परमेश्वर के देहधारण का अधिकार और मायने"
Best Hindi Christian Song | कैसे परमेश्वर करते हैं सब पर राज | Praise God's Great Power
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो