Christian Dance | परमेश्वर विजयी होकर लौटा है | Praise Song
26 नवम्बर, 2024
1
सिय्योन! ख़ुशी मनाओ! सिय्योन! गाओ-बजाओ!
मैं जीतकर लौटा हूँ, मैं विजयी होकर लौटा हूँ!
सभी लोगो! जल्दी से व्यवस्थित ढंग से पंक्तिबद्ध हो जाओ!
सृष्टि की सभी चीज़ो! अब रुक जाओ,
क्योंकि मेरा व्यक्तित्व पूरे ब्रह्मांड के सामने है
और दुनिया के पूर्व में प्रकट होता है!
कौन आराधना में घुटने नहीं टेकने का साहस करता है?
कौन मुझे सच्चा परमेश्वर नहीं कहने का साहस करता है?
कौन भय मानने वाले हृदय से नहीं देखने का साहस करता है?
कौन स्तुति नहीं करने का साहस करता है?
कौन ख़ुशी नहीं मनाने का साहस करता है?
मेरे लोग मेरी वाणी सुनेंगे!
2
पर्वत, नदियाँ और सभी चीज़ें निरंतर जयजयकार करेंगी,
और निरंतर कूदेंगी।
इस समय कोई पीछे हटने का साहस नहीं करेगा,
और कोई भी प्रतिरोध में उठने का साहस नहीं करेगा।
यह मेरा अद्भुत कर्म है,
और इससे भी बढ़कर, यह मेरा महान सामर्थ्य है!
मैं सबके दिलों में अपना भय पैदा करवाऊँगा,
और इससे भी बढ़कर, मैं सबसे अपनी स्तुति करवाऊँगा।
यह मेरी छह हजार वर्षीय प्रबंधन योजना का अंतिम उद्देश्य है,
और यही मैंने नियत किया है।
एक भी व्यक्ति, वस्तु या घटना
मेरे प्रतिरोध में उठने या मेरा विरोध करने का साहस नहीं करती।
3
मेरे सभी लोग मेरे पर्वत की ओर बढ़ेंगे
और वे मेरे आगे झुकेंगे,
क्योंकि मुझमें प्रताप और न्याय है, और मैं अधिकार रखता हूँ।
मेरे लिए कुछ भी मुश्किल नहीं होगा।
मेरे मुँह के वचनों से सब नष्ट हो जाएँगे,
और मेरे वचनों से सब अस्तित्व में आ जाएँगे
और पूर्ण बनाए जाएँगे।
ऐसा महान है मेरा सामर्थ्य और ऐसा है मेरा अधिकार।
चूँकि मैं सामर्थ्य से भरपूर और अधिकार से परिपूर्ण हूँ,
इसलिए कोई व्यक्ति मुझे बाधित करने का साहस नहीं कर सकता।
मैंने पहले ही हर चीज पर विजय प्राप्त कर ली है,
और मैंने विद्रोह के सभी पुत्रों पर जीत हासिल कर ली है।
—वचन, खंड 1, परमेश्वर का प्रकटन और कार्य, आरंभ में मसीह के कथन, अध्याय 120
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो