Christian Dance | परमेश्वर उनको आशीष देता है जो करते हैं सत्य का अभ्यास | Praise Song

17 नवम्बर, 2024

1

सर्वशक्तिमान परमेश्वर, मसीह, का अनुसरण करने के लिए

हमें उसका हृदय समझना चाहिए।

हमें सत्य का अभ्यास करना चाहिए

और अपने कर्तव्य निभाने चाहिए;

इस तरह हम परमेश्वर का हृदय संतुष्ट कर सकते हैं।

हमें अक्सर प्रार्थना करनी

और परमेश्वर के वचन अवश्य पढ़ने चाहिए

और उसके वचन अपने हृदय में रखने चाहिए।

हमें मामलों का सामना करते समय सत्य की खोज करनी चाहिए

और हमारे पास ऐसा हृदय होना चाहिए जो परमेश्वर की ओर देखे।

हमें सभी चीजों में परमेश्वर की जाँच-पड़ताल स्वीकारनी चाहिए

और हर समय हृदय में भय मानना चाहिए।

हमें सत्य का अभ्यास करने योग्य होना चाहिए

और हृदय से परमेश्वर के प्रति समर्पण करना चाहिए।

हमें सत्य समझना चाहिए

और तभी हम परीक्षणों और क्लेशों के माध्यम से

आस्था रख सकते हैं।

हम खुद को परमेश्वर के आयोजनों की दया पर छोड़ देंगे,

परमेश्वर के प्रति समर्पित होंगे और मृत्यु तक वफादार बने रहेंगे।

2

भाई-बहनों को कर्तव्यों में सौहार्दपूर्ण सहयोग करना चाहिए

और एक हृदय का होना चाहिए।

हमें यथासंभव परमेश्वर को संतुष्ट करना चाहिए

और हर मुश्किल में तैयार रहना चाहिए।

हमें परमेश्वर के वचन सुनकर ईमानदार इंसान बनना चाहिए

और हर चीज में परमेश्वर को सहज रखना चाहिए।

हमें धार्मिकता के लिए भूख और प्यास होनी चाहिए,

निरंतर खोज करनी चाहिए

और परमेश्वर के लिए शानदार आकांक्षा होनी चाहिए।

हमें पूर्ण होने के लिए सत्य का अनुसरण करना चाहिए

और परमेश्वर-प्रेमी हृदय रखना चाहिए।

हमें अपने हृदय और आत्मा अपने कर्तव्यों में लगाने चाहिए

और परमेश्वर के आदेश के प्रति वफादार रहना चाहिए।

हमें सभी बातों में परमेश्वर के इरादों के प्रति

विचारशील होना चाहिए

और अपने हृदय परमेश्वर के हृदय से जोड़े रखने चाहिए।

हमें सुंदर और शानदार गवाही देनी चाहिए

और साथ मिलकर परमेश्वर का हृदय संतुष्ट करना चाहिए।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें