Chinese Christian Song | गौरवशाली सिंहासन पर विराजमान है सर्वशक्तिमान परमेश्वर
30 अप्रैल, 2020
विजयी राजा अपने शानदार सिंहासन पर बैठता है।
उसने मुक्ति हासिल कर ली है
और महिमा में प्रकट होने के लिए अपने सभी लोगों की अगुआई की है।
उसने अपने हाथों में ब्रह्मांड को पकड़ा है
तथा अपने दिव्य ज्ञान और पराक्रम से मजबूत सिय्योन का निर्माण किया है।
अपने प्रताप से वह दुष्ट दुनिया का न्याय करता है;
वह सभी देशों और सभी लोगों,
पृथ्वी और समुद्र, और उन पर रहने वाले सभी जीवों,
साथ ही साथ स्वच्छंद भोग की मदिरा के नशे में डूबे लोगों का न्याय करता है।
परमेश्वर उनका न्याय ज़रूर करेगा और
वह निश्चित रूप से उनसे नाराज होगा और
इसमें परमेश्वर की महिमा प्रकट होगी।
ऐसा न्याय तात्कालिक होगा और बगैर विलंब के प्रदान किया जाएगा।
परमेश्वर के क्रोध की अग्नि उन सभी के घृणित अपराधों को भस्म कर देगी और
उन लोगों पर किसी भी क्षण विपत्ति आएगी;
उन्हें बच के निकलने के लिए किसी भी मार्ग और छिपने के किसी भी स्थान का पता नहीं होगा,
वे रोएंगे और अपने दाँत पीसेंगे, और वे अपने ऊपर विनाश ले आएंगे।
परमेश्वर के विजयी प्यारे पुत्र निश्चित रूप से सिय्योन में रहेंगे,
उसे कभी नहीं छोड़ेंगे, उसे कभी नहीं छोड़ेंगे।
बहुत सारे लोग बहुत ध्यान से उसकी बात सुनेंगे,
वे सावधानी से उसके कार्यों पर ध्यान देंगे और
उसके लिए उनकी प्रशंसा की आवाजें कभी बंद नहीं होंगी।
एक सच्चा परमेश्वर प्रकट हुआ है!
दुनिया का अंत हमारे सामने प्रकट हो रहा है।
अंत के दिनों में न्याय शुरू हो चुका है।
बहुत सारे लोग बहुत ध्यान से उसकी बात सुनेंगे,
वे सावधानी से उसके कार्यों पर ध्यान देंगे और
उसके लिए उनकी प्रशंसा की आवाजें कभी बंद नहीं होंगी, कभी बंद नहीं होंगी।
बहुत सारे लोग बहुत ध्यान से उसकी बात सुनेंगे,
वे सावधानी से उसके कार्यों पर ध्यान देंगे और
उसके लिए उनकी प्रशंसा की आवाजें कभी बंद नहीं होंगी, कभी बंद नहीं होंगी।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
Chinese Christian Song | शुद्ध होने के लिए अंतिम दिनों के मसीह के न्याय को स्वीकार करो
Chinese Christian Song | परमेश्वर द्वारा इंसान को सज़ा देने का दिन क़रीब है (Hindi Subtitles)
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-s-punishment-of-man-video.html
English Christian Song | परमेश्वर के प्रकटन की तलाश के लिए राष्ट्रीयता और जातीयता की धारणाएं तोड़ डालो
https://hi.godfootsteps.org/videos/seek-God-s-appearance-mv.html
Chinese Christian Song | मानव का अस्तित्व परमेश्वर पर निर्भर है (Hindi Subtitles)
https://hi.godfootsteps.org/videos/existence-of-mankind-rests-on-God-video.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो