Christian Dance | सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने आज तक हमारा मार्गदर्शन किया है | Praise Song
16 अगस्त, 2024
1
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने हमें वहाँ तक पहुँचाया है,
जहाँ हम आज हैं।
विनम्र और छिपा हुआ,
वह हमारे सिंचन और चरवाही के लिए देहधारी हुआ है।
सत्य व्यक्त करते हुए और जीवन की आपूर्ति करता हुआ,
वह हमारा जीवित जल का स्रोत है।
परमेश्वर के वचनों को खाते-पीते हुए,
हम अतुलनीय खुशी का आनंद लेते हैं।
परमेश्वर के वचन हमें
उसका निकटता से अनुसरण करने के लिए आकर्षित करते हैं।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करते हुए,
हम खुश, संतुष्ट और गौरवान्वित हैं।
2
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने हमें वहाँ तक पहुँचाया है,
जहाँ हम आज हैं।
उसके न्याय, परीक्षण और शोधन हमें भ्रष्टता से शुद्ध करते हैं।
क्लेश, कठिनाई और परीक्षणों के माध्यम से,
हम परमेश्वर के धार्मिक स्वभाव को देखते हैं।
हम उसका भय मानते हैं और
उसके हर आयोजन और व्यवस्था के प्रति समर्पण करते हैं।
हम अपने हृदय में
सर्वशक्तिमान परमेश्वर से और भी अधिक प्रेम करते हैं।
हम अपने हृदय को पूरी तरह से उसे समर्पित करते हैं
और उसकी महिमा के लिए गवाही देते हैं।
3
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने हमें वहाँ तक पहुँचाया है,
जहाँ हम आज हैं।
उसके वचन उत्पीड़न, क्लेश और परीक्षणों में
हमारी अगुआई करते हैं।
वह हमारे साथ कठिनाई सहता है
और हमें आस्था और ताकत देता है।
परमेश्वर की सत्य की अभिव्यक्ति बहुत सार्थक है;
उसने हमें पूरी तरह से बचाया है!
हम परमेश्वर की सुंदरता के बारे में बहुत कुछ जानते हैं।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करने और सत्य समझने से
हमें बहुत कुछ मिलता है।
4
सर्वशक्तिमान परमेश्वर ने हमें वहाँ तक पहुँचाया है,
जहाँ हम आज हैं।
हम सच में धन्य हैं कि हमें सत्य मिला है
और हम नए लोग बन गए हैं जो परमेश्वर के सामने रहते हैं!
अनकही खुशी और संतुष्टि के साथ,
हम व्यावहारिक परमेश्वर को जान गए हैं।
हम उसके प्रेम का बदला चुकाने के लिए
अंत तक अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक पालन करेंगे।
हम मेमने के पदचिह्नों का अनुसरण करते हैं;
हम करीब से उसका अनुसरण करते हुए आगे बढ़ते हैं,
मृत्यु तक निष्ठापूर्वक उसकी गवाही देते हैं।
हम करीब से उसका अनुसरण करते हुए आगे बढ़ते हैं,
मृत्यु तक निष्ठापूर्वक उसकी गवाही देते हैं।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो