Christian Dance | मानवजाति को बचाने के लिए सत्य व्यक्त करता है सर्वशक्तिमान परमेश्वर | Praise Song
09 जनवरी, 2025
1
पूर्व से बिजली चमकती है, जो अंधेरे में सो रहे लोगों को जगाती है।
पवित्र आत्मा कलीसियाओं से बात करता है
और यह मनुष्य का पुत्र है जो बोलता है।
उसकी वाणी सुनकर
परमेश्वर के चुने हुए लोग उसके सामने उठाए जाते हैं
और स्वर्गिक राज्य के भोज में भाग लेते हैं।
सभी राष्ट्रों से परमेश्वर के चुने हुए लोग खुशखबरी फैलाते हैं,
मानवजाति के बीच परमेश्वर के आगमन पर
आनन्दित होकर स्तुति करते हैं।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर लौटकर आया उद्धारकर्ता है
और उसका प्रकटन मानवता के लिए रोशनी लाता है।
वह मानवजाति का न्याय करने और
उसे बचाने के लिए सत्य व्यक्त करता है,
हमारे भ्रष्ट स्वभाव शुद्ध करता है।
न्याय के माध्यम से हम बचाए जाते हैं
और हम सच्चे मानव के समान जीते हैं।
हम परमेश्वर की धार्मिकता और पवित्रता जान गए हैं
और हम उसका धन्यवाद और स्तुति करते हैं।
2
हम परमेश्वर के वचन खाते और पीते हैं
और उसका न्याय स्वीकारते हैं
और हम देखते हैं कि मानवजाति
कितनी गहराई तक भ्रष्ट हो चुकी है।
संसार की बुराई का मूल पहचानते हुए
हम शैतान को अस्वीकारते हैं और परमेश्वर की ओर मुड़ते हैं।
उत्पीड़न और क्लेशों के माध्यम से
हम बड़े लाल अजगर की घृणित वास्तविक प्रकृति साफ देखते हैं।
हम शैतान की साजिशें और प्रलोभन साफ देखते हैं
और हम अंत तक परमेश्वर का अनुसरण करने के लिए दृढ़ हैं।
सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचन हमारा मार्गदर्शन करते हैं
अंधकार का प्रभाव तोड़ने और शैतान पर विजय पाने के लिए।
उसके वचन हमारी आस्था और शक्ति बन जाते हैं
और हम उसका महिमागान करने के लिए शानदार गवाही देते हैं।
परमेश्वर हमें रोशनी में लाता है
और हम उसकी उपस्थिति में आनन्दित होते हैं
और उसके सामने जीते हैं।
परमेश्वर के लोग पूरे दिल से स्तुति गाते हैं
और हमेशा के लिए परमेश्वर से प्रेम करते हैं
और उसकी गवाही देते हैं।
—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो