कलीसियाई जीवन पर एक लाइव रिपोर्ट, एपिसोड 10 : कनाडा की कलीसिया से अनुभवजन्य गवाहियाँ : परमेश्वर का न्याय उद्धार का प्रकाश है
13 जनवरी, 2026
कनाडा में सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया के ईसाइयों ने सर्वशक्तिमान परमेश्वर का कार्य स्वीकार कर लिया है और उसके वचनों के न्याय और ताड़ना का अनुभव किया है। उन्होंने उसके वचनों से अपने भ्रष्ट स्वभावों पर चिंतन किया है, उनके बारे में जाना है और परमेश्वर के वचनों के अनुसार अभ्यास करके उन्होंने धीरे-धीरे उन भ्रष्ट स्वभावों को उतार फेंका है। इस तरह वे अपनी पापी प्रकृति के बंधन से मुक्त हो गए हैं और रोशनी में जीने लगे हैं। उन्होंने महसूस किया है कि परमेश्वर की ताड़ना और न्याय मानवजाति के लिए उद्धार का प्रकाश है और केवल परमेश्वर के न्याय और शुद्धिकरण को स्वीकार करके ही वे उद्धार पा सकते हैं और परमेश्वर के राज्य में प्रवेश कर सकते हैं।