Hindi Christian Musical Drama | "शिओचेन की कहानी"
10 अप्रैल, 2018
शिओचेन एक पवित्र, दयालु ईसाई हुआ करती थी, जिसने हमेशा अपने दोस्तों से ईमानदारी से व्यवहार किया हैI हालांकि, लेकिन जब उसके पुराने दोस्तों के अपने फायदे की बात आई, तो उसके पुराने दोस्त उसके दुश्मन बन गएI इस त्रासदी को झेलने के बाद, शिओचेन अपने सच्चे दिल और अपने पुराने सिद्धांतों को छोड़ने पर मजबूर हो गईI वह अपने खुद के अच्छे अंतःकरण और और अच्छी आत्मा को धोखा देने लगी, और बुरी दुनिया के कीचड़ में धँस गई...जैसे कि वह नैतिकता के मार्ग से गिर गई जैसे वह अनुग्रह से गिर और अनैतिकता के मार्ग पर चलने लगी, वह दुनिया द्वारा कुचली गई और वह निशानों और घावों से छलनी हो गई थीI जब वह चरमान्त पर पहुंची और मायूसी की हालत में उसने सारी उम्मीदे छोड़ दी, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की ईमानदारी भरी पुकार ने आखिरकार शिओचेन के हृदय और आत्मा को जागृत कर दिया...
अनुशंसित: Praise and Worship the Return of God | "चीनी सुसमाचार गायक-मण्डली 19वाँ प्रदर्शन" (Hindi)
चमकती पूर्वी बिजली, सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया का सृजन सर्वशक्तिमान परमेश्वर के प्रकट होने और उनका काम, परमेश्वर यीशु के दूसरे आगमन, अंतिम दिनों के मसीह की वजह से किया गया था। यह उन सभी लोगों से बना है जो अंतिम दिनों में सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कार्य को स्वीकार करते हैं और उसके वचनों के द्वारा जीते और बचाए जाते हैं। यह पूरी तरह से सर्वशक्तिमान परमेश्वर द्वारा व्यक्तिगत रूप से स्थापित किया गया था और चरवाहे के रूप में उन्हीं के द्वारा नेतृत्व किया जाता है। इसे निश्चित रूप से किसी मानव द्वारा नहीं बनाया गया था। मसीह ही सत्य, मार्ग और जीवन है। परमेश्वर की भेड़ परमेश्वर की आवाज़ सुनती है। जब तक आप सर्वशक्तिमान परमेश्वर के वचनों को पढ़ते हैं, आप देखेंगे कि परमेश्वर प्रकट हो गए हैं।
विशेष वक्तव्य: यह वीडियो प्रस्तुति सर्वशक्तिमान परमेश्वर की कलीसिया द्वारा लाभ-के-लिए-नहीं (नॉट-फॉर प्रॉफिट) रचना के रूप में तैयार की गई थी। इस प्रस्तुति में दिखाई देने वाले अभिनेता लाभ-के-लिए-नहीं आधार पर अभिनय कर रहे हैं, और उन्हें किसी भी तरह से भुगतान नहीं किया गया है। यह वीडियो किसी भी तीसरे पक्ष को लाभ के लिए वितरित नहीं किया जा सकता है, और हमें आशा है कि हर कोई इसे खुले तौर पर साझा और वितरित करेगा। जब आप इसे वितरित करते हैं, तो कृपया स्रोत पर ध्यान दें। सर्वशक्तिमान परमेश्वर के कलीसिया की सहमति के बिना, कोई भी संगठन, सामाजिक समूह या व्यक्ति इस वीडियो की सामग्री के साथ छेड़छाड़ नहीं कर सकता है या इसे गलत तरीके से प्रस्तुत नहीं कर सकता है।
Email:contact.hi@kingdomsalvat
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2023 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो