Christian Dance | मैं परमेश्वर से और भी गहरा प्रेम करना चाहता हूँ | Praise Song

05 नवम्बर, 2024

1

मैं अपने दिल की गहराइयों से परमेश्वर से प्रेम करता हूँ

और मैं उससे फिर कभी अलग नहीं होऊँगा।

परमेश्वर के प्रेम से मेरा दिल पिघल गया है,

मैं उसके श्रमसाध्य इरादे समझता हूँ।

मैं परमेश्वर का हृदय और उसका प्रेम समझता हूँ,

मैं जानता हूँ कि परमेश्वर का प्रेम गहरा और मजबूत है।

अब से मैं कभी भी परमेश्वर को गलत नहीं समझूँगा

और मैं उसे अपना सच्चा प्रेम अर्पित करूँगा।

2

मैं अपने दिल की गहराइयों से परमेश्वर से प्रेम करता हूँ

और मैं उससे फिर कभी अलग नहीं होऊँगा।

मुझे खेद है कि मेरा सच्चा प्रेम सीमित है,

जबकि परमेश्वर का प्रेम इतना असली है।

लोगों को बचाने वह इस गंदी भूमि पर आता है

और मनुष्य को अनंत जीवन का मार्ग देता है।

वह खुद को मानव जाति के लिए समर्पित करता है;

अब मुझे पता है कि परमेश्वर का प्रेम सबसे कीमती और महान है।

3

मैं अपने दिल की गहराइयों से परमेश्वर से प्रेम करता हूँ

और मैं उससे फिर कभी अलग नहीं होऊँगा।

कष्ट और शोधन कोई मायने नहीं रखते,

मैं और ज्यादा सहने को तैयार हूँ।

परमेश्वर के लिए प्रेम आशीष से पैदा नहीं होता।

बिना कष्ट के सच्चा प्रेम कैसे हो सकता है?

परमेश्वर का प्रेम इतना वास्तविक और सच्चा है;

भले ही मैं कष्ट सहूँ और सब कुछ त्याग दूँ, मैं इसके लायक नहीं हूँ।

4

मैं अपने दिल की गहराइयों से परमेश्वर से प्रेम करता हूँ

और मैं उससे फिर कभी अलग नहीं होऊँगा।

अब मैंने उसे पा लिया है, मुझे उसे खोना नहीं चाहिए

क्योंकि मुझे डर है कि मैं उसे फिर कभी नहीं पा सकूँगा।

मैं परमेश्वर के अनुग्रह, उसके प्रेम

या उसके आदेशों और व्यवस्थाओं को कभी नहीं भूलूँगा।

परमेश्वर मुझे इतना ऊपर उठाता है;

भले ही मुझे मरना पड़े, मैं उसके प्यार का बदला चुकाऊँगा।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें