जब परमेश्वर स्वयं इस संसार में आता है | Hindi Christian Song With Lyrics
28 जून, 2020
जब मेरे कार्यों द्वारा, मेरे लोग
मेरे संग महिमा पाते हैं,
उस समय बड़े लाल अजगर का बिल खोदा जायेगा;
सारी गंदगी साफ़ कर दी जाएगी,
सदियों से जमा मैला पानी,
मेरी आग में सूख जायेगा, ख़त्म हो जायेगा।
फिर बड़ा लाल अजगर,
फिर बड़ा लाल अजगर,
फिर बड़ा लाल अजगर, आग और गंधक की
झील में नष्ट हो जायेगा।
आज, राज्य आ गया है इंसानों की दुनिया में,
यही समय है जब मैं खुद आता हूँ।
अगर ऐसा न होता,
तो कौन निर्भय हो जंग लड़ता मेरी जगह?
ताकि राज्य ले सके आकार,
ताकि मेरा दिल पाए संतुष्टि,
ताकि मेरा दिन आये, सब चीज़ें नयी हो जायें,
दुःख के सागर से ताकि इंसान बचाया जाये,
और आने वाला कल हो निश्चित और अद्भुत,
ताकि कल आये और फूल-सा खिले,
ताकि कल आये और फूल-सा खिले,
ताकि कल आये और फूल-सा खिले,
ताकि भविष्य की खुशियाँ साकार हों,
सभी इंसान अपनी पूरी लगन से मेरे लिए
हर चीज़ का त्याग कर देते हैं,
कुछ भी बचा नहीं रखते हैं।
क्या तुम सब वाकई रहना चाहते हो
मेरी निगहबानी में
ताकि बड़ा लाल अजगर न छीन पाए तुम्हें?
क्या तुम्हें है वाकई नफ़रत उसकी कपटी चालों से?
कौन दे सकता है मजबूत गवाही मेरे लिए?
मेरे आत्मा की खातिर,
मेरे नाम के लिए,
मेरी संपूर्ण योजना की खातिर,
मेरी संपूर्ण योजना के लिए,
कौन अपने शरीर की पूरी शक्ति को अर्पित कर सकता है?
आज, राज्य आ गया है इंसानों की दुनिया में,
यही समय है जब मैं खुद आता हूँ।
अगर ऐसा न होता,
तो कौन निर्भय हो जंग लड़ता मेरी जगह?
ताकि राज्य ले सके आकार,
ताकि मेरा दिल पाए संतुष्टि,
ताकि मेरा दिन आये,
सब चीज़ें नयी हो जायें,
दुःख के सागर से ताकि इंसान बचाया जाये,
और आने वाला कल हो निश्चित और अद्भुत,
ताकि कल आये और फूल-सा खिले,
ताकि कल आये और फूल-सा खिले,
ताकि कल आये और फूल-सा खिले,
ताकि भविष्य की खुशियाँ साकार हों,
सभी इंसान अपनी पूरी लगन से मेरे लिए
हर चीज़ का त्याग कर देते हैं,
कुछ भी बचा नहीं रखते हैं।
यह चिह्न है कि जीत मेरी है,
यह चिह्न है कि जीत मेरी है,
यह चिह्न है कि जीत मेरी है,
यह चिह्न है कि मेरी योजना पूरी हुई है।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
WhatsApp: +91-875-396-2907
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो