Hindi Christian Testimony Video Based on a True Story | इस "प्रेम" के पीछे क्या छिपा है

15 अक्टूबर, 2021

"अच्छे दोस्तों की गलतियों पर खामोश रहने से दोस्ती अच्छी और लंबी होती है" और "लोगों की कमियों का मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए" जैसे विचारों के अनुसार जिंदगी जीकर मुख्य किरदार बहुत-से दोस्त बना लेती है, लेकिन आस्था रखने के बाद उसे एहसास होता है कि ये शैतानी फलसफे उसे एक इंसान बनने से दूर कर रहे हैं। जब उसे भाई-बहनों में ऐसी किसी भी समस्या का पता चलता है जिसे उजागर करके उनके साथ सहभागिता की जानी चाहिए, तो वह इधर-उधर की बातें करके मामले को टाल देती है, क्योंकि उसे डर है कि कहीं दूसरे ऐसा न कहने लगें कि उसमें प्रेम की कमी है। इससे भाई-बहनों की ज़िंदगी और कलीसिया के हितों को नुकसान पहुंचता है। अंत में उसे यह बात समझ आती है कि उसके "प्रेम" के पीछे दरअसल अपनी छवि और रुतबे को बचाये रखने की उसकी एक छिपी हुई मंशा है। उसे पता चल जाता है कि वह कितनी धूर्त, कपटी, स्वार्थी और नीच है। फिर उसे यह सीख मिलती है कि वह दरअसल प्रेम से लोगों की मदद कैसे कर सकती है।

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें