Christian Dance | हम अपना सच्चा हृदय अर्पित करते हैं | Praise Song

24 अगस्त, 2024

1

हम भाई-बहन खुशी-खुशी एक साथ इकट्ठे होते हैं,

परमेश्वर के वचनों को खाते-पीते हैं और परमेश्वर की स्तुति करते हैं।

परमेश्वर इस बात की परवाह नहीं करता

कि हम में काबिलियत है या नहीं,

जब हम अपनी ईमानदारी उसे प्रस्तुत करते हैं

तो उसे अच्छा लगता है।

हम हर दिन परमेश्वर के वचनों को खाते और पीते हैं

और उनका आनंद लेते हैं,

मेमने के विवाह-भोज में शामिल होकर हम धन्य हैं।

हम परमेश्वर के प्रेम का आनंद लेते हैं,

इसलिए हमें उसकी स्तुति करनी चाहिए;

जब हम ईमानदारी से उसकी स्तुति करते हैं तो हमें खुशी होती है।

2

भाइयो और बहनो, परमेश्वर की स्तुति करने में शीघ्रता करो!

सत्य को समझ लेने पर हमारी आत्मा मुक्त हो जाती है।

अब हम नियमों से नहीं बंधे हैं,

सत्य सिद्धांतों में प्रवेश करते समय

हमारे पास अनुसरण करने का एक मार्ग है।

ईमानदारी से परमेश्वर की स्तुति करने से प्रबोधन प्राप्त होता है,

और हमें परमेश्वर का आशीष मिलता है।

ईमानदारी से परमेश्वर की स्तुति करने से उसकी स्वीकृति प्राप्त होती है

और इससे उसके इरादों को संतुष्टि मिलती है।

3

भाइयो और बहनो, हमें परमेश्वर का धन्यवाद करना चाहिए;

उसके कार्य ने हमें बचाया है।

वह हमारी भ्रष्टता का न्याय कर उसे शुद्ध करता है।

हम सत्य के अनुसार जीते हैं, हम कितने स्वतंत्र हैं।

हमने सांसारिक उलझनों और झंझटों को दूर कर दिया है,

और अब हम राज्य का जीवन जीते हैं।

हम किसी भी राजा से अधिक धन्य हैं,

हम पृथ्वी के समस्त खजाने से भी इसका सौदा नहीं करेंगे।

4

चूँकि हम परमेश्वर से प्रेम करते हैं,

हम उसकी स्तुति कर अपने सच्चे दिल उसे अर्पित कर सकते हैं।

हम भाग्यशाली हैं जो सर्वशक्तिमान परमेश्वर का अनुसरण करते हैं;

यह सब परमेश्वर का अनुग्रह और आशीष है।

परमेश्वर के सभी लोग उसकी स्तुति करने आते हैं;

सर्वशक्तिमान परमेश्वर इस महिमा और स्तुति का हकदार है।

परमेश्वर के सभी लोग उसकी स्तुति करने आते हैं;

सर्वशक्तिमान परमेश्वर इस महिमा और स्तुति का हकदार है।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें