Christian Dance | परमेश्वर के घर में रहकर हम बहुत खुश हैं | Praise Song

01 अगस्त, 2024

1

न्याय का अनुभव करके हम शुद्ध हो चुके हैं

और परमेश्वर के समक्ष रहते हैं।

हमें बहुत प्रसन्नता महसूस होती है,

हमारा आनंद अद्वितीय है और हम आस्था से परिपूर्ण हैं।

हम सांसारिक उलझनों और अंधकारमय प्रभावों को त्याग देते हैं।

हम प्रतिदिन परमेश्वर के वचनों का आनंद लेते हैं

और खुशहाल एवं मधुर जीवन जीते हैं।

हम परमेश्वर की उपस्थिति में उसके वचनों के अनुसार जीते हैं,

जिससे वह प्रसन्न होता है।

यहाँ कोई झूठ नहीं है, सांसारिक आचरण के फलसफे नहीं हैं,

कोई दैहिक संबंध नहीं हैं।

दूसरों के साथ मिलने-जुलने के लिए हमारे सिद्धांत हैं;

हम परमेश्वर के वचनों की वास्तविकता को जीते हैं।

बिना किसी विनियम और सिद्धांत के,

हम स्वतंत्रता के संसार में रहते हैं।

2

आज हम परमेश्वर के घर में एक साथ इकट्ठे होकर

आनंदित हैं और हँस रहे हैं।

हम निश्छलता से मिलते हैं और दिल से बातचीत करते हैं;

हमारे बीच अब कोई बाधाएँ नहीं हैं।

हम परमेश्वर के प्रति अपने प्रेम की तुलना करते हैं

और सबसे सुंदर गीत गाते हैं।

परमेश्वर की स्तुति करना एक आनंद है;

राज्य में जीवन सचमुच अद्भुत है।

परमेश्वर के घर में रहते हुए,

हम उसके अतुल्य उदार वचनों का आनंद लेते हैं।

हम सत्य की संगति करते हैं, परमेश्वर के इरादों को समझते हैं,

और उसके कार्य का अनुभव करते हैं।

सत्य को समझते हुए, हमारे पास सिद्धांत होते हैं

और हर चीज के अनुसरण के लिए हमारे पास मार्ग है।

मैं भाग्यशाली हूँ कि सर्वशक्तिमान परमेश्वर को जानता हूँ;

मेरा जीवन बहुत आनंदपूर्ण है।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें