Christian Dance | जीवन के उज्ज्वल मार्ग पर चलना | Praise Song

05 नवम्बर, 2024

1

सर्वशक्तिमान परमेश्वर सत्य व्यक्त करता है

और मनुष्य को अनंत जीवन का मार्ग देता है।

हम हर दिन परमेश्वर के वचन खाते और पीते हैं

और स्वर्गिक राज्य के भोज में भाग लेते हैं।

हम सत्य समझते हैं और हमारे हृदय उज्ज्वल हो जाते हैं

और हम इस संसार का अंधकार और बुराई साफ देखते हैं।

अब से हम और खोज नहीं करेंगे

क्योंकि परमेश्वर ने जीवन का मार्ग साफ कर दिया है।

परमेश्वर के न्याय से हम अपनी भ्रष्टता उतार फेंकते हैं

और परमेश्वर का शुद्धिकरण और उद्धार पाते हैं।

सत्य का अभ्यास करने से हम मुक्त और स्वतंत्र हो जाते हैं

और हम नए लोगों के समान जीते हैं।

हमें यकीन है कि मसीह सत्य है

और हमारे हृदय ने एक आधार पाया है

जिस पर परमेश्वर के प्रति हमारा प्रेम टिका हुआ है।

हम परमेश्वर का उद्धार पाकर कितने धन्य हैं

और इसके लिए हम परमेश्वर का धन्यवाद और स्तुति करते हैं।

2

उत्पीड़न, क्लेशों और परीक्षणों के माध्यम से

परमेश्वर के वचन हमारे साथ रहते हैं, हमारा मार्गदर्शन करते हैं।

बार-बार शैतान हमें लुभाता है

और हमें बहकाने की कोशिश करता है,

लेकिन परमेश्वर के वचन हमें प्रबुद्ध करते हैं

ताकि हम इन साजिशों की असलियत समझ सकें।

मैं साफ तौर पर देखता हूँ कि शैतान कितना बुरा और घिनौना है

और मैं इसके आगे कतई घुटने नहीं टेक सकता

या समझौता नहीं कर सकता।

मैं मृत्यु तक वफादार रहूँगा

और अंत तक परमेश्वर का अनुसरण करूँगा

और परमेश्वर के हृदय को सांत्वना देने के लिए

अपनी गवाही में अडिग रहूँगा।

परीक्षणों के माध्यम से मेरी आस्था मजबूत होती है

और मैं परमेश्वर की प्रियता और सुंदरता को

और भी अधिक तीव्रता से महसूस करता हूँ।

मैं अपना पूरा अस्तित्व परमेश्वर को अर्पित करता हूँ

और परमेश्वर के आयोजनों और व्यवस्थाओं के प्रति

समर्पित होता हूँ।

मसीह की गवाही देते समय हमें किसी बाधा का डर नहीं है;

धार्मिकता की रोशनी चमक उठी है।

हम अपना मिशन पूरा करने के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास करेंगे

और परमेश्वर को गौरवान्वित करने के लिए विजयी गवाही देंगे।

—मेमने का अनुसरण करो और नए गीत गाओ

और देखें

परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।

Leave a Reply

साझा करें

रद्द करें

WhatsApp पर हमसे संपर्क करें