Hindi Christian Testimony Video | आखिरकार मुझे अपना कर्तव्य पूरा करने का मतलब समझ आ गया
03 अगस्त, 2021
कलीसिया में हमारे सूत्रधार का काम गीत रचना और गीत गाना है, वह आम तौर पर संगीत के प्रदर्शन और अभ्यास में अपना दिल लगाती है। मगर जब भी परेशानियों का सामना होता है और उसे ज़्यादा त्याग करने की ज़रूरत होती है, तो वह हमेशा लापरवाह बने रहना चाहती है और मेहनत करने से बचती है। उसके प्रोजेक्ट एक-एक करके वापस लौटाये जाते हैं और काम की प्रगति में देरी होती है। परमेश्वर के वचनों द्वारा न्याय, निपटान और कांट-छांट का सामना होने और उजागर किये जाने पर, उसे एहसास होता है कि उसकी प्रकृति की अशुद्धियों ने कैसे उसे अपने कर्तव्य में लापरवाह और गैर-ज़िम्मेदार बना दिया, उसने दूसरों को धोखा दिया, परमेश्वर को धोखा दिया, जिससे उसने अपने आत्मसम्मान और ईमानदारी को गँवा दिया और वह भरोसेमंद नहीं रही। वह अफ़सोस से भर जाती है और फिर लापरवाह होने के अपने भ्रष्ट स्वभाव को ठीक करने के लिए सत्य की खोज और अभ्यास करने लगती है। आखिरकार, वह समर्पण के साथ अपना कर्तव्य निभाने लगती है।
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो