परमेश्वर के वचनों का सच्चा अर्थ कभी समझा नहीं गया है | Hindi Christian Song With Lyrics
17 अप्रैल, 2020
परमेश्वर के हाथों में अपने पूर्व-नियत आशीषों का
आनंद लेना जानता नहीं इंसान,
क्योंकि दुख और आशीषों में अंतर बता नहीं सकता इंसान।
परमेश्वर की अपनी खोज में इसलिये सच्चा नहीं है इंसान।
कल अगर न आए,
तो कौन तुम में से, सम्मुख खड़ा परमेश्वर के,
बर्फ़ की तरह निर्मल,
शुद्ध हरिताश्म की तरह बेदाग़ होगा।
परमेश्वर के प्यार को यकीनन
नहीं बदला जा सकता ज़ायकेदार आहार से,
या अच्छे लिबास से
या ऊँचे रुतबे की मोटी तनख़्वाह से?
क्या इसे बदला जा सकता है किसी और के प्यार से?
क्या इसे त्यागा जा सकता है इम्तहानों से?
मुश्किलें यकीनन वजह नहीं होंगी
परमेश्वर की योजना के ख़िलाफ शिकायतों की?
समझा नहीं है सचमुच कोई इंसान
उस तलवार को, मुख में है जो परमेश्वर के।
सिर्फ़ सतही मायने जानता है इंसान,
भीतर के मायने समझ नहीं सकता इंसान।
परमेश्वर की तलवार की धार को अगर,
सचमुच देख पाता इंसान,
तो चूहों की तरह दौड़कर,
अपने बिल में घुस गया होता इंसान।
परमेश्वर के वचनों की सच्चाई को समझने में असमर्थ है इंसान,
उसे उनकी शक्ति का ज़रा-सा भी नहीं है अनुमान,
कितना न्याय होता है उसकी भ्रष्टता का उन वचनों से,
या कितनी प्रकट होती है उसकी प्रकृति उन वचनों से।
परमेश्वर के वचनों पर अध-पके विचारों की बुनियाद पर,
उदासीन रुख़ अपनाते हैं ज़्यादातर इंसान।
"मेमने का अनुसरण करना और नए गीत गाना" से
अनुशंसित:
त्याग दो धार्मिक अवधारणाएं परमेश्वर द्वारा पूर्ण किये जाने के लिए | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/give-up-religious-notions-lrc.html
पश्चाताप-रहित लोग जो पाप में फँसे हैं उद्धार से परे हैं | Hindi Christian Song With Lyrics
https://hi.godfootsteps.org/videos/unrepentant-people-are-beyond-salvation-lrc.html
Hindi Christian Song 2020 | बहुत कष्ट उठाता है परमेश्वर इंसान को बचाने के लिये (Lyrics)
https://hi.godfootsteps.org/videos/God-takes-pains-to-save-man-lrc.html
Hindi Christian Song 2020 | इंसान ईश्वर से हमेशा माँगता क्यों रहता है? (Lyrics)
https://hi.godfootsteps.org/videos/why-make-demands-of-God-lrc.html
परमेश्वर का आशीष आपके पास आएगा! हमसे संपर्क करने के लिए बटन पर क्लिक करके, आपको प्रभु की वापसी का शुभ समाचार मिलेगा, और 2024 में उनका स्वागत करने का अवसर मिलेगा।
अन्य प्रकार की वीडियो